Tejashwi Yadav ने आज पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। इसे परिवर्तन पत्र नाम दिया गया है। इसमें 15 अगस्त, 2024 को एक करोड़ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत का एलान किया गया है। 30 लाख सरकारी पद खाली हैं और 70 लाख नए पद सृजित किए जाएंगे। नौकरी वाले वचन से पूरी BJP तथा NDA बौखला गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नौकरी के बदले ये लोग जमीन मांगेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में तेजस्वी के परिवार की सरकार थी, तब कितनी नौकरी दी।

Tejashwi Yadav ने शनिवार को सुबह नौ बजे प्रेस वार्ता में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जिसमें 15 अगस्त को एक करोड़ नौकरी देने तथा रक्षा बंधन को देश की हर गरीब परिवार की महिला को साल में एक लाख रुपए देने की शुरुआत की जाएगी। उनकी यह घोषणा बिहार में चुनाव में परिदृष्य बदल सकता है। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में Tejashwi Yadav ने सरकार बनने पर पहले हस्ताक्षर से दस लाख नौकरी देने का वादा किया था। वे हर सभा में इसकी घोषणा कर रहे थे। हफ्ते भर में राजद के पक्ष में हवा बन गई थी। तब बहुत कम सीटों से राजद बहुमत से चूक गया था। अब वे लोकसभा चुनाव में हर सभा में एक करोड़ नौकरी देने का वादा करेंगे। तारीख भी बता रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे भाजपा के हिंदू-मुस्लिम राजनीति को भारी झटका लग सकता है। इसे ही भंप कर भाजपा ने बौखला कर बयान दिया है।

तेजस्वी यादव ने जिस तरह फिर से एक बार नौकरी, रोजगार को एजेंडा बनाया है, उससे लगता है कि अब बिहार का राजनीतिक एजेंडा इसी के इर्द-गिर्द सेट होगा, जो भाजपा के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। राजद के वचन पत्र में स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाने का वादा किया गया है, जिसमें सभी को मुफ्त इलाज का वादा किया गया है।

Kushwaha का वीडियो वायरल, काराकाट के बाद महाराजगंज भी फंसा

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464