पशु तस्कर पिकअप वैन पर लदी भैंस के साथ गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पशु तस्कर को पशु के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसएसबी ने तस्कर को छौड़ादानो पुलिस के हवाले कर दिया।
नेक मोहम्मद
छौड़ादानो थाना क्षेत्र के महुआवा एसएसबी के 71 वी बटालियन को भारत नेपाल सीमा पर एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। एसएसबी महुआवा ने भैंस तस्कर गाँव कटहरीया निवासी भंवर राय को भारतीय सीमा से गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया है। राय एक पिकअप वाहन पर दुधारू भैंस तथा भैंस के बच्चे को नेपाल लेकर जा रहा था। तभी एसएसबी महुआवा के तैनात जवान पिकअप वाहन के साथ तस्कर को दबोच लिया।
एस एस बी महुआवा के 71 वी बटालियन ने पिकअप वाहन पर लदी भैंस तथा भैंस के बच्चे के साथ तस्कर राय को छौड़ादानो थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।छौड़ादानो थाना पुलिस ने अग्रिम कागजी कार्रवाई पूरी कर पिकअप वाहन पर लदा भैंस तथा भैंस के बच्चे को जब्त कर गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। इसकी जानकारी छौड़ादानो थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने दिया है।
इससे पहले कल छौड़ादानो पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद कटहरीया गांव के निकट पुरानी चिमनी के पास एक अवैध शराब कारोबारी की मोटरसाइकिल जब्त की थी। कारोबारी को पुलिस के आने की भनक लग गई, जिससे वह मौके से फरार हो गया।
छौड़ादानो थाना पुलिस ने पल्सर मोटरसाइकिल के साथ 6 लीटर चुलाई शराब को जब्त किया। छौड़ादानो थाना पुलिस अपने क्षेत्र मे शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है, जिससे अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस शराबबंदी कानून को लागू करने में तत्पर है, फिर भी शराब कारोबारी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। भारत-नेपाल सीमा होने के कारण यहां तस्करी और अवैध शराब का धंधा होता है, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण समय-समय पर जब्ती होती रहती है।
26 जनवरी परेड में झारखंड, बंगाल की झांकियों को इजाजत नहीं