पति दूसरी शादी करने निकला, तो पत्नी ट्रेन के आगे कूदी, मौत

पति दूसरी शादी करने निकला, तो पत्नी ट्रेन के आगे कूदी, मौत। घटना छौड़ादानो की भेलवा पंचायत की। महिला की मौत से इलाका सहमा। शोक की लहर।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानों क्षेत्र की भेलवा पंचायत के भेलवा गांव के राजू साह की पत्नी ने घरेलू कलह के चलते तियर नदी के पास सुबह वाली ट्रेन से जो रक्सौल से सीतामढ़ी जाती है रेल ट्रैक पर अपनी जान दे दी। राजू साह को दो लड़का और एक लड़की है। गांव वालों के अनुसार राजू साह पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने निकला था। जब इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो सुबह में ही तियर नदी के पास पहुंच गई और आ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद रक्सौल जीआरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कटे हुई लाश को प्लास्टिक बोरी में बंद करके तथा एक टेंपो में रखकर सैनिक रोड से रक्सौल को ले गई। उसके साथ राजू साह के भाई रिंकू साह टैंपू में सवार होकर रक्सौल गया। रक्सौल ले जाकर कई कार्रवाई करते हुए कटे हुई लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

मुस्लिम सियासत की नई परिभाषा गढ़ रहे जाप के मो. शहजाद

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464