पटना DM ने नौकरशाही डॉट कॉम को किया ब्लॉक

पटना DM ने नौकरशाही डॉट कॉम को किया ब्लॉक। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ट्विटर पर वेबसाइट को ब्लॉक कर रखा है। वेबसाइट के संपादक ने उठाया सवाल।

नौकरशाही डॉट कॉम नाम से ही स्पष्ट है कि इस वेबसाइट में प्रशासन से जुड़ी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती हैं। किसी भी अखबार, न्यूज मीडिया समूह, डिजिटल मीडिया की यह जिम्मेवारी है कि वह सरकार की नीतियों की आलोचना करे। प्रशासन की कमी-कमजोरी को उजागर करे। मीडिया अपने पाठकों, नागरिकों के प्रति अपना कर्तव्य कैसे निभाएगा, अगर प्रशासन के जिम्मेदार लोग मीडिया को ही ब्लॉक कर देंगे। यह तो संविधान में दिए सूचना के अधिकार, आलोचना के अधिकार पर हमला है।

नौकरशाही डॉट कॉम के संपादक इर्शादुल हक ने ट्वीट करके कहा कि ये महाशय पटना डीएम हैं। @dm_patna। नाम है डॉ. चंद्रशेखर सिंह। @Chshekhar2010. इन्होंने अपनी न्यूज वेबसाइट। @naukarshahi को ब्लॉक कर दिया है। एक #IAS अफसर इतना अलोकतांत्रिक! मतलब अवाम के प्रति गैर जिम्मेदार। अभिव्यक्ति को कैद करना तानाशाही के समान है। क्या वह जवाब देंगे?

नीतीश सरकार सहित सभी सरकारें कहती हैं कि मीडिया सरकार के कार्य को जनता तक पहुंचाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना से अखबार और मीडिया भरे रहते हैं, लेकिन कभी मुख्यमंत्री ने किसी पत्रकार या किसी मीडिया संस्थान को ब्लॉक नहीं किया। उम्मीद है, पटना के जिलाधिकारी नौकरशाही डॉट कॉम को अनब्लॉक करेंगे, ताकि यह वेबसाइट अपने पत्रकारिता धर्म, जनता को हर सूचना पहुंचाने तथा सरकार की कमी, नीतियों की खामियां नागरिकों के सामने प्रस्तुत कर सके।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427