नवरंग स्कूल ऑफ पॉरफार्मिंग आर्ट्स 21 और 22 सितंबर को अदब ए मौसिकी का आयोजन कर रहा है। संगीत पर साहित्य का उत्सव में देश भर की हस्तियां शामिल होंगी।
नवरंग स्कूल ऑफ पॉरफार्मिंग आर्ट्स के सचिव और प्रख्यात डॉक्टर अजीत प्रधान ने पटना में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि देश में यह अपने तरह का पहला आयोजन है, जिसमें संगीत विषयक साहित्य, संगीतकारों के जीवन, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की घराना परंपरा के साथ तवायत और देवदासी परंपरा पर विस्तृत विमर्श होगा। दो दिनों के इस आयोजन में इन विधाओं से जुड़ी हस्ती, इन विधाओं के मर्मज्ञ और इन पर लिखने वाले लोग एकत्रित होंगे।
डॉ प्रधान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 21 सितंबर की शाम इस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर जयपुर अतरौली घराना की वरिष्ठ गायिका विदुषी पद्मा तलवलकर को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद समारोह के पहले सत्र की शुरुआत होगी और मीता पंडित की प्रस्तुति होगी। उन्होंने कहा कि दो दिनों का यह समारोह सात सत्रों में विभाजित होगा और सभी सत्रों की अपनी-अपनी विशेषता होगी।
डॉ प्रधान ने कहा कि 22 सितंबर को दूसरे दिन के पहले सत्र में ध्रुपद की धरोहर, दूसरे सत्र में नजाकत, रिवायत, अदा तथा तीसरे सत्र में देवप्रिय और देवदासी पर चर्चा होगी। इसके साथ ही अलग-अगल सत्रों पर चर्चा होगी। उन्होंने समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की चर्चा करते हुए सभी अपने-अपने मामलों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।