Patna litrary Festival

Patna Litrary Festival (PLF) के सौजन्य से दिल की शायरी “इलिट नाशिस्ट” का आयोजन रविवार 22 दिसम्बर को पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में शाम 6 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा.

 

Patna Litrary Festival में ख्याति प्राप्त शायर-शायिरा शिरकत करेंगे। शायर-शायिरा में अज़हर इकबाल दिल्ली, मनिका दुबे- जबलपुर, इक़बाल अशहर- दिल्ली, शाहिद कमाल- लखनऊ औरा तारा इक़बाल- बरैली शामिल हैं।

 

 

दिल की शायरी इलिट नशिस्ट की निज़ामत अज़हर इक़बाल करेंगे जबकि संचालन (एंकरिंग) शाहिद कमाल करेंगे। दर्शकों-स्रोताओं के लिए सिर्फ 50 कुर्सियां ही लगेंगी। हाॅल में प्रवेश टिकट के आधार पर होगा। 50 में से 25 कुर्सियां आराक्षित करा ली गयी हैं, इसलिए जल्द से जल्द अपनी कुर्सियां आनलाइन “बुक माई शो” से करा लें या फिर मोबाइल नम्बर 9835036655 पर सम्पर्क कर बुक कराएं।

 

पीएलएफ के अध्यक्ष डाॅ. सत्यजीत सिंह ने कहा कि पीएलएफ लगतार साहित्य में पटना में लोगो की अदब और तहजीव की महफिल सजा रही है। इसका मकसद है शहर में साहित्य और कला का बढ़ावा देना और साहित्य प्रेमियों में खुशी बांटना। पीएलएफ के संस्थापक तथा सचिव श्री खुर्शीद अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पटना में पहली बार ‘इलिट नशिस्ट’ का आयोजन किया जा रहा है।

 

इस आयोजन का नाम इलिट नशिस्ट इसलिए दिया गया है कि इसमें प्रसिद्ध और प्रबुद्ध जन ही सिर्फ हिस्सा ले पायेंगे। ‘इलिट नशिस्ट’ में दर्शक-स्रोता भी मुख्य शायर गज़ल, कविता के साथ मिलकर शायरी गा सकेंगे। हाॅल का महौल काफी खुशनुमा रहेगा। अदब और तहजीब की महफिल होगी। ‘इलिट नशिस्ट’ में हर शायर ज्यादा एवं अपनी पूरी शायरी ज्यादा समय तक पढ़ सकेगा, लोगों की डिमांड को शायर पूरा कर सकेंगे। श्री अहमद कहा कि जिस शहर में कला, साहित्य और खेल का आयोजन होगा उस शहर में सुख, समृद्धि एवं खुशियां आती है।

 

पीएलएफ पांच सालों से पटना में कला-साहित्य को बढ़ाने के लिए निरन्तर काम कर रहा है। अभी तक 15 से ज्यादा बड़ा आयोजन किया जा चुका है। इसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार जैसे बालीबुड के गीतकार मनोज मुंतशिर, शबीना अदीब, नग़मा शहर, सपना मूलचंदानी, शुजात हुसैन खान, फ़रहत एहसास, शकील आज़मी, अज़्म शाकिरी आदि शामिल हैं।

 

श्री खुर्शीद अहमद ने बताया कि पिछले दिनों पीएलएफ के आयोजन में बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और संतूर वादक तरुण भट्टाचार्य भी भाग ले चुके हैं। इनके प्रोग्राम में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विष्वनाथ आर्लेकर माननीय अतिथि शिरकत कर चुके हैं। श्री खुर्शीद अहमद ने कहा कि मैं कोई काम इबादत की तरह करता हूं। उन्होंने कहा कि यू-ट्यूब पर हमारे प्रोग्राम अंदाज-ए-ब्यान और दुबई के साथ पिछले साल 5 करोड़ (50 मिलियन से अधिक) से अधिक व्यूज मिले हैं जो पीएलएफ के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष चार प्रोग्राम इलिट नशिस्ट का करवायेंगे आनेवाले दिनो में। इलिट नशिस्ट का मतलब होता नशिस्ट शब्द का अर्थ सम्पूर्ण पुस्तके, गज़ल नज़म एवं शेर होता है चुनिंदा या बड़े लोग उस आयोजन में शामिल हों, साथ ही उसमें शायर भी सीमित ही रहेंगे ताकि खुलकर लोग मुशायरा का आनन्द उठा सकें।

 

अब तक 15 से ज्यादा आयोजन

श्री खुर्शीद अहमद पीएलएफ के संस्थापक एवं सचिव ने कहा कि वो कोई भी काम हो इबादत की तरह करते हैं जिसमें अपार सफलता मिलती है और संतुष्टि भी प्राप्त होती है। पीएलएफ उनकी सोच और शौक की तंजीम है जिसमें आर्ट एण्ड कल्चर का बढ़ावा कर रहे हैं। पीएलएफ एडवांटेज सपोर्ट की संस्था है जो सोशल, कल्चर के बारे में पहल करती है। एडवांटेज ग्रुप के अंदर एडवांटेज सर्विसेज आती है जो इवेंट और पीआर कंपनी है। पीएलएफ एंडवांटेज ग्रुप की सीएसआर कम्पनी है जो लोक कल्याण के लिए भी काम करती है।

 

पेश है शायर-शायिराओं की चुनिंदा पंक्तियां- जिंदगी के कथानक बदल जायेंगे, रूप के सारे मानक बदल जायेंगे, दर्द के गीत बजते रहेंगे यूही, गाने वाले अचानक बदल जाएंगे- अज़हर इक़बाल। कोई अनबन कोई शिकवा कोई झगड़ा नहीं होगा, चलो वादा करें कि अब कोई ग़ुस्सा नहीं होगा, यही है प्रेम की ताक़त कि एक इंसान दुनिया में, परेशां हो भी सकता है मगर तन्हा नहीं होगा- मनिका दुबे। वो शख़्स एक ही लम्हे में टूट-फूट गया, जिस तराश रहा था मैं इक ज़माने से, न जाने कितने चरा़गों को मिल गई शोहरत, इक आफ़ताब के बेवक़्त डूब जाने से- इक़बाल अशहर। मेरी तन्हाई मुझे सबसे अलग रखती है, मैं किसी भीड़ का हिस्सा तो नहीं हो सकता, थक चुका हूं तेरी दुनिया की अदाकारी से, मुझसे अब और तमाशा नहीं होने वाला- शाहिद कमाल। आंखें आंसू दरिया बदल, मंज़र की तफ़सील बना, सहरा-सहरा लिखने वाले, लफ़्जों की इक झील बना- तारा इक़बाल। श्री अशोक चैधरी माननीय मंत्री बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग मुख्य अतिथि होंगे। इस प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए माननीय मंत्री अशोक चैधरी ने सहमती दे दी है, वे इस प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस कार्यक्रम में स्पेशल अतिथि अब्दुल रहमान हैदराबाद से आ रहे हैं। लखनऊ से प्रधान शाह आलम स्पेशल अतिथि मुशायरा इंफ्यूऐंसर है। दिल की शायरी इलिट नशिस्ट की सफलता के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें डाॅ. सत्यजीत सिंह ‘अध्यक्ष’, पीएलएफ के सचिव श्री खुर्शीद अहमद, ओबैदुर रहमान, पंकज चैधरी, शिवजी चतुर्वेदी, अपूर्वा हर्ष कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है काफी मेहनत कर रहे हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464