पटना में हलचल तेज, ममता ने लालू के पैर छुए, महबूबा भी पहुंचीं
पटना में हलचल तेज, ममता ने लालू के पैर छुए, महबूबा भी पहुंचीं। एयरपोर्ट पर दिनभर जमी भीड़। केजरीवाल की शर्त से नीतीश को चिंता नहीं, छोटे मोदी परेशान।
पटना में 23 जून को होनेवाली बैठक से एक दिन पहले ही कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता पहुंच गए हैं। इन नेताओं को देखने, इनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर दिन भर भीड़ जमी रही। प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एक दिन पहले पहुंचनेवाले नेताओं में एक हैं। पटना पहुंच कर उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। फिर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलीं। उन्होंने लालू प्रसाद के पैर छुए, तो लालू ने बी आशीर्वाद दिए। इसके बाद ममता के साथ आए अन्य नेताओं ने भी लालू के पैर छुए। लालू प्रसाद से मिलने के बाद ममता बनर्जी काफी खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि लालू जी से उनका पुराना संबंध है। लालू जी को स्वस्थ देख कर बहुत खुशी हुई। ममता बनर्जी ने लालू प्रसाद से कहा कि आप चिंता मत करिए। कल सारे विपक्षी नेता बैठकर भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करने की रणनीति बनाएंगे। दिल्ली सरकार के मामले में मोदी सरकार द्वारा लाए अध्यादेश पर भी चर्चा होगी।
West Bangal CM Honourable @MamataOfficial Ji visits RJD president Sh. @laluprasadrjd Ji. @AITCofficial pic.twitter.com/jk0D8KUwC7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 22, 2023
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी गुरुवार को पटना पहुंचे। बिहार आप के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पटना पहुंचने वाले नेताओं में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं। सभी नेताओं के ठहरने की व्यवस्था मुख्यमंत्री आवास के निकट स्टेट गेस्ट हाउस में की गई हैं।
जिस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परेशान होना चाहिए, उस बात को लेकर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी परेशान हैं। कल अरविंद केजरीवाल ने सारे दलों के नेताओं को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने 23 की बैठक में सबसे पहले दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा करने पर जोर दिया है। इस पर सुशील मोदी ने कहा कि केजरीवाल अन्य विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं। एक राजद प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दल परेशान नहीं हैं, तो दूसरे की चिंता में सुशीम मोदी क्यों दुबले हुए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपसी समस्याओं को दूर करने, संवाद बढ़ाने, सहमति बढ़ाने के लिए ही तो यह बैठक हो रही है।
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचेंगे। राहुल गांधी पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इससे भी कांग्रेस राज्य के दलितों में संदेश देना चाहती है।
मायावती का विपक्षी बैठक पर तीखा हमला, कहा मुंह में राम बगल में छुरी