पटना पुलिस, मनु महाराज Patna Police, 20 new police officersमनु महाराज की टीम में 20 तेज तर्रार अफसरान हुए शामिल

पटना में लगातार बढ़ते क्राइम से आजिज पुलिस प्रशासन ने अपने तेज तर्रार 15 इंस्पेक्टरों और पांच दारोगाओं को खोज के  बाहर निकाला है और उन्हें मैदानी ड्युटी में तैनात करने का हुक्म जारी कर दिया है.

Patna Police, 20 new police officers
मनु महाराज की टीम में 20 तेज तर्रार अफसरान हुए शामिल ( फाइल फोटो)
उन्हें कहा गया है कि अगले 72 घंटे में ज्वाइन करके रिपोर्ट करें.
ये तेजतर्रार अफसरान अपने शानदार रिकार्ड की बदौलत आतंकवाद निरोधक दस्ता(ATS) स्पेशल टास्क फोर्स(STF) Special Branch या विजिलांस में पोस्टेड हैं. दर असल पटना के एसएसपी मनुमहाराज कानून व्यवस्था की चुनौतियों से जूझ रहे थे. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया था कि तेज तर्रार अफसरों की एक बड़ी टीम की जरूरत है. उनके इस आग्रह को  आईजी मुख्यालय ने तत्काल स्वीकार किया और उन अफसरों को चिन्हित करके सूची भेजने को कहा था. इस सूची में इस बात का भी ख्याल रखा गया कि पटना में के भूगोल की जानकारी रखने वालों को ही प्राथमिकता दी जाये.
Related link क्राइम रोकने के लिए ‘गंगा लाभ’ मिशन पर काम करेगी बिहार पुलिस?
इन अफसरों की नई तैनाती को लेकर मंगलवार को आईजी (मुख्यालय) पारसनाथ ने आदेश जारी कर दिया। इनमें सभी अफसरों को 72 घंटे में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी संबंधित कार्यालय प्रधान, एसएसपी या एसपी से संबंधित अफसरों को तत्काल प्रभाव से विरमित करके 28 अगस्त तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।  ये पुलिस अफसरान पटना की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस बल का नेतृत्व करेंगे.
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में पटना में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. इसलिए प्रशासन ने इन अफसरों के टैलेंट पर भरोसा जताया है.
जिन पुलिस अफसरों को तत्काल ज्वाइन करने को कहा गया है उनकी सूची ये है-
पद नाम वर्तमान पोस्टिंग
पुलिस इं. विनय कृष्ण आर्थिक अपराध इकाई
इंस्पेक्टर निशिकांत निशि एटीएस (पटना)
इंस्पेक्टर नरेश कुमार स्पेशल विजिलेंस
इंस्पेक्टर दयाशंकर प्रसाद विशेष शाखा
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार विशेष शाखा
इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा विशेष शाखा
इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती विशेष शाखा
इंस्पेक्टर सुनील कुमार वैशाली जिला
इंस्पेक्टर मो. रिजवान मुंगेर जिला
इंस्पेक्टर ओमप्रकाश वैशाली जिला
पद नाम वर्तमान पोस्टिंग
इंस्पेक्टर केशव कु. मजूमदार नालंदा जिला
इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार शाही जहानाबाद जिला
इंस्पेक्टर दिलीप कुमार वैशाली जिला
इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद मुजफ्फरपुर
इंस्पेक्टर संजय पांडेय पुलिस अकादमी
एसआई संजीत कुमार एसटीएफ (पटना)
एसआई शंभू भगत भोजपुर जिला
एसआई मदन सिंह बेतिया जिला
एसआई विक्रम आचार्य सीवान जिला
एसआई सुमन कुमार सीवान जिला

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464