फिर ट्रेनें टकराईं, 13 की मौत, लालू व ललन सिंह ने सीधे PM को घेरा

फिर ट्रेनें टकराईं, 13 की मौत, लालू व ललन सिंह ने सीधे PM को घेरा। लालू बोले प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त। ललन ने वैकेंसी बंद करने पर उठाया सवाल।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्टर हो गई। दुर्घटना में अभ तक 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मौत पर सभी दलों ने दुख जताते हुए सवाल भी उठाए हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पूछा कि हादसे की जिम्मेदारी किसकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल हेडलाइन मैनेजमेंट में व्यस्त हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेलवे की नौकरियों पर पाबंदी लगा रखी है। लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं और कम कर्मी से किसी तरह काम चलाया जा रहा है। इससे कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है।

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में एक ट्रेन विजयनगरम से रायगड़ा, ओडिशा तक जा रही थी, वहीं दूसरी ट्रेन विशाखापट्टनम से आंध्र प्रदेश के पलासा जा रही थी। दोनों ट्रेनों के टकराने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्रेनों के टकराने पर कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है। दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।  देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है। निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में प्राण गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। रेलवे की लापरवाही की वजह से लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही है, सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर अपने प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। रेलवे में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगाने के फलस्वरूप, भारी संख्या में रिक्तियां हैं। इसके चलते कर्मचारियों पर अत्यधिक बोझ पड़ना इस लापरवाही का एक कारण हो सकता है।

राजद अल्पसंख्यक के पदाधिकारियों में 32 महासचिव, 29 सचिव

By Editor