PK का बड़ा आरोप RJD ने मुसलमानों को बंधुआ समझ रखा है

PK का बड़ा आरोप RJD ने मुसलमानों को बंधुआ समझ रखा है

प्रशांत किशोर( PK) ने आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुुनौती दे डाली कि वह मुसलमानों के वोट से जीतता है लेकिन उन्हें उचित नुमाइंदगी नहीं देता.

प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चम्पारण के पुपरहिया गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल मुसलमानों के साथ बंधुआ मजदूर जैसा सुलूक करता है.

सभा में मौजूद मुसलमानों की ओर इशरा करते हुे प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोग राजद को अपना पूरा प्रेम और समर्थन देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उसने किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया. प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा के विधानसभा में राजद से कम विधायक हैं तब भी उसने दो उपमुख्यमंत्री बनाया था. क्या राजद को भी ऐसा नहीं करना चाहिए था. पीके ने कहा कि हकीकत तो यह है कि राजद को मुस्लिम और यादव के कंधे का सहारा है. तो फिर दो उपमुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता था.

वे पांच कारण, जिससे पीके संघ-भाजपा के एजेंट मालूम पड़ते हैं

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर के तेजस्वी के साथ मिल कर सरकार बना ली. भाजपा जब नीतीश के साथ थी तो उसकी तरफ से दो उपमुख्यमंत्री थे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सिर्फ ध्यान दें कि राजद ने कितने मुसलमानों को मंत्री बनाया है.

याद रहे कि आईपैक कम्पनी के संस्थापक किशोर ( Prashant Kishore, PK) ने अब जनसुराज ( Jansuraj Yatra) अभियान के तहत बिहार में 3500 किलोमीटर यात्रा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि यात्रा की समाप्ति के बाद वह अपनी पार्टी बना सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464