जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जदयू ने उनकी गिरफ्तारी को उचित व कानूनसम्मत कहा है, वहीं राजद ने कहा कि पीके के पीछे भाजपा का फंड है। अब पोल खुल गया है।
राजद के प्रमुख प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीपीएससी और कोचिंग माफिया की भूमिका की जांच सीबीआई या सिटिंग जज से करायी जाय। क्योंकि इस मामले में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और सत्ता संरक्षित माफियाओं के द्वारा अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं हो इसके लिए लगातार आन्दोलन की दिशा को भटकाया जा रहा है।
कहा कि सत्ता संरक्षित बेबी प्रोजेक्ट और बाजारू शिखंडी को किस तरह से सरकार और भाजपा ने इस्तेमाल किया और उनकी इस आन्दोलन को दूसरी दिशा में भटकाने का जो प्रयास था वो कैसे आगे बढ़ाया गया यह स्पष्ट रूप से दिखा। जो लग्जरी वैनेटी वैन एक्टर्स ने लिया उसमें भाजपा की भूमिका की बातें सामने आ रही है। यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि इनको किसने माध्यम बनाया छात्रों के आन्दोलन को दिग्भ्रमित और दिशाहीन करने के लिए। आज जब सरकार और उनके किरदार की भूमिका के मामले पर बेबी प्रोजेक्ट के साथ सरकार के सांठ-गांठ की पोल खोली जानी थी तो उससे पहले उन्हें गिरफ्तार करने का खेल खेला गया। और उन पर वैसे मामले बनाये गये जो उनके बेल का आधार बना। स्पष्ट है कि उनके द्वारा जिस तरह से पटना की महिला एसपी को अभद्र भाषा इस्तेमाल किया गया था या एक प्रतिष्ठित चैनल की महिला पत्रकार के साथ दुव्र्यवहार और अमर्यादित भाषा इस्तेमाल किया गया था उसके बाद भी उन पर कोई मामले नहीं दर्ज किये गये। यही अगर कोई दूसरा विपक्षी दल का नेता होता तो सरकार शासन-प्रशासन उनके साथ कैसा व्यवहार करती ये समझा जा सकता है।
——————-
भाजपा ने बार-बार अपमान किया, अब हर अपमान का बदला लेने को तैयार नीतीश
उधर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कहा कि पटना गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पीके द्वारा आयोजित धरना पूरी तरह से निर्धारित नियमों के प्रतिकुल था। बार बार पटना जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद अराजक तरीके से उन्होंने धरना जारी रखा ।