जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने तरारी के बाद इमामगंज तथा बेलागंज के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। तीन प्रत्याशियों से उनकी राजनीति की दिशा समझी जा सकती है।
प्रशांत किशोर ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में इमामगंज तथा बेलागंज के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। इमामगंज से डॉ. जितेंद्र पासवान तथा बेलागंज से रि. प्रो. खिलाफत हुसैन को प्रत्याशी बनाया है। डॉ. जितेंद्र शिशु रोग विशेषज्ञ हैं तथा अवकाशप्राप्त प्रो खिलाफत हुसैन गया के मिर्जा गालिब कॉलेज में प्राध्यापक रहे हैं। इससे पहले जन सुराज के प्रशांत किशोर तरारी से प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। वहां से सेना के पूर्व अधिकारी एसके सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं। पीके ने अभी रामगढ़ सीट के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
—————
हरियाणा भाजपा सरकार ने लिया SC आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला
पीके के तीन प्रत्याशियों से उनकी राजनीति की दिशा का पता चलता है। उन्होंने अब तक एक पूर्व सेना अधिकारी, एक डॉक्टर और एक रिटायर्ड प्रोफेसर को टिकट दिया। साफ है कि उनकी दिशा किसी एनजीओ की तरह ही है, जिसमें अवकाशप्राप्त अधिकारी नेतृत्व करते हैं। ऐसे लोग किसी एनजीओ को तो चला सकते हैं, लेकिन जनता की राजनीति नहीं कर सकते। अब तक जिन तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पीके ने की है, उनमें कोई भी ऐसा नहीं है, जो जनता के मुद्दे पर जमीन से जुड़े हों। जनता के मुद्दे पर किसी ने कभी आंदोलन नहीं किया। ऐसे लोग पार्टी की शोभा तो बढ़ा सकते हैं, लेकिन जन आंदोलन नहीं कर सकते। जन राजनीति नहीं कर सकते। प्रशांत किशोर ने अब तक जमीन पर संघर्ष करनेवाले किसी नेता को टिकट नहीं दिया है, साफ है, उनकी राजनीति में मिट्टी से जुड़े कार्यकर्ता की पूछ नहीं है। पूछ उनकी है, जिनके पास बड़ी डिग्री हो। आईएएस-आईपीएस, डॉक्टर, प्रोफेसर ऐसे ही लोगों को पीके आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उनका चुनाव जीतने की स्थिति संदिग्ध ही कही जाएगी।
तेजस्वी बोले-शराबबंदी भ्रष्टाचार का जरिया बना, पूछे 12 सवाल