जन सुराज के प्रशांत किशोर लगातार तेजस्वी यादव पर हमला कर रहे हैं। अब राजद ने भी पलटवार किया है। पार्टी के सांसद मनोज झा ने प्रशांत किशोर को जबरदस्त घेरा। कहा कि मुसलमानों के हितैषी बनने वाले प्रशांत किशोर बुलडोजर एक्शन और मॉब लिंचिंग पर एक शब्द नहीं बोलते। हिम्मत है तो मुसलमानों की मॉब लिंचिंग पर बोल कर दिखाएं। हिम्मत है तो बुलडोजर एक्शन का विरोध करें। मालूम हो कि हाल में ट्रेन में एक बुजुर्ग मुस्लिम को बुरी तरह पीटा गया। वे अस्पताल में हैं, लेकिन पीके ने इस मामले में एक शब्द नहीं बोला है। मनोज झा के पलटवार से जन सुराज में सन्नाटा है। अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

इस बीच कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने अस्पताल में जाकर बुजुर्ग अशरफ अली से मुलाकात की। उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। अशरफ अली को नफरती गैंग ने मुस्लिम होने के कारण चलती ट्रेन में अपमानित किया और मरपीट करके घायल कर दिया। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार देख कर BJP बौखला गई है, लेकिन हम उन्हें बता दें कि महाराष्ट्र की जनता अब उनकी नफरत की राजनीति को और बर्दाश्त नहीं करेगी। हिंदुस्तान मोहब्बत का देश है, यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।

बिहार में जन सुराज के प्रशांत किशोर लगातार मुस्लिमों के बीच बैठक कर रहे हैं और राजद पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने मुसलमानों की उपेक्षा की है। वे लालू यादव और तेजस्वी यादव पर व्यक्तिगत हमले करते हैं, लेकिन मुसलमानों पर लगातार किए जा रहे हमले पर एक शब्द नहीं बोलते। अब राजद ने पलटवार कर दिया है। जाहिर  है उन्हें अब राजनीतिक सवालों का सामना करने पड़ेगा। राजद सांसद मनोज झा के पलटवार के बाद जल्द ही राजद के दूसरे नेता भी प्रशांत किशोर के खिलाफ मरोचा खोलेंगे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427