प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आने से राजनीति गरमा गई है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दोनों ने सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की हालत ऐसी बना दी गई है कि प्रधानमंत्री के आने से पहले भागलपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज रही है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भागलपुर में किसान निधि योजना की राशि जारी करने सहित कई घोषणा करने वाले हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के भागलपुर भ्रमण पर इस शहर में उनका स्वागत गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक व्यक्ति की हत्या और अनेक लोगों की जेब कटने,पर्स और मोबाइल चोरी के साथ हुई है।
बिहार में आतंकराज की इससे बड़ी मिसाल और क्या चाहिए? हत्या, बलात्कार,डकैती, लूट और भ्रष्टाचार को NDA सरकार ने बिहार की पहचान बना दी है। हत्यारे चौक-चौराहों और घर में घुस कर गोली मारते हैं तथा PM का स्वागत हत्यारे की गोलियों की तड़तड़ाहट से होता है। लेकिन मजाल है मुख्यमंत्री इस पर मुंह भी खोलें।
उधर राजद एध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि भागलपुर के बुनकर तथा सिल्क उद्योग की हालत खराब है। प्रधानमंत्री मोदी को इन दोनों की सुध लेनी चाहिए।
याद रहे इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इस साल प्रधानमंत्री की यह पहली बिहार यात्रा है और इसी के साथ भाजपा ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। राजद ने कहा कि अब बिहार में रोज प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह या किसी न किसी भाजपा के नेता का दौरा होगा। इन्हें बिहार के विकास से मतलब नहीं है। इन्हें किसी तरह सत्ता चाहिए। 20 साल से डबल इंजन की सरकार है लेकिन मानव विकास के हर पैमाने पर बिहार सबसे नीचे है। राजद ने कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव करेगी।