PM के ‘मन की बात’ नहीं सुनने पर 35 नर्सिंग छात्राओं पर एक्शन
पीएम के ‘मन की बात’ नहीं सुनने पर अब कार्रवाई भी हो रही है। इंटरनेशनल नर्सिंग डे से एक दिन पहले खबर आई मन की बात नहीं सुनी तो 35 नर्सिंग छात्राओं पर एक्शन।
दुनियाभर में आज 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाया जाता है। इस दिन नर्सों की मानव सेवा के लिए दुनिया उनका आभार जताती है। इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात नहीं सुनने के कारण 35 नर्सिंग छात्राओं के खिलाफ एक्शन हो गया है। चंडीगढ़ स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन (PGIMER) ने कम से कम 36 नर्सिंग छात्राओं के हॉस्टल से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। वजह है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात नहीं सुनी। यह मन की बात कार्यक्रम 30 अप्रैल को प्रसारित हुआ था।
नर्सिंग छात्राओं पर इस पाबंदी का नोटिस 3 मई को जारी किया गया। प्रिंसिपल डॉ. सुखपाल कौर ने नोटिस जारी कर कहा कि प्रथम वर्ष के 28 स्टूडेंट्स तथा थर्ड इयर के आठ स्टूडेंट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात नहीं सुनी, इस कारण उनके छात्रावास से निकलेने पर पाबंदी लगाई जा रही है। प्रिंसिपल ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के कारण की गई है। इस खबर को अंग्रेजी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, लेकिन बड़े हिंदी अखबारों ने इस खबर को गायब कर दिया।
PM मोदी के 'मन की बात' vs जननायक के 'जन की बात' pic.twitter.com/p6WjsWRXoy
— Congress (@INCIndia) May 12, 2023
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली विवि ने नोटिस जारी किया है। उन पर विवि ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना किसी सूचना के विवि के पुरुष छात्रावास में छात्रों-छात्राओं के साथ चर्चा की। राहुल गांधी के विवि में प्रवेश को विवि ने ‘गंभीरता से लिया’ और नोटिस जारी किया।
RCP वेटिंग लिस्ट में, IPS करुणा सागर बने RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता