प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक वेबसाइट www.pmindia.gov.in के असमी और मणिपुरी भाषा के संस्करण की आज शुरूआत हो गई। अब यह वेबसाइट 13 भाषाओॆ में मौजूद होगी पर उर्दू के करोड़ों पाठकों का यह सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है.
पीआईबी के अनुसार असम और मणिपुर दोनों ही राज्यों के नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब वेबसाइट पर असमी और मणिपुरी दोनों ही भाषाओं में जानकारी उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही पीएमइंडिया वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त अब 11 क्षेत्रीय भाषाओं असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, और तेलुगु में उब्धपल है. हालांकि उर्दू पाठकों की संख्या असमी, मराठी, उड़िया, तमिल, पंजाबी और तेलुगु से कहीं ज्यादा है पर अभी तक पीएमओ की यह वेबसाइट उर्दू के पाठकों को नजर अंदाज कर रही है.