मुंगेर गोलीकांड पर मोदी-गोदी मीडिया चुप, भाजपा के वोटर्स में भारी नाराज़गी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते हुए.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में जनसभा की लेकिन मुंगेर में पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं पर गोलियां चलाये जाने पर चुप्पी साधे रहे. मुंगेर गोलीकांड पर बिहार के NDA सरकार की चुप्पी से भाजपा के वोटर्स में भारी नाराज़गी है.

बिहार की NDA सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक मुंगेर गोलीकांड पर चुप्पी साध रखी है. दरअसल विजयदशमी के दिन बिहार के मुंगेर के दीनदयाल चौक पर श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. इतने में कथित झड़प हुई और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज एवं फायरिंग में एक व्यक्ति (RJD के अनुसार मरने वालों की संख्या चार है) की मौत हो गयी और 27 लोग ज़ख़्मी हो गए थे. इसके बाद से भाजपा के वोटर्स में भारी नाराज़गी है.

बिहार चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है. वहीँ मुंगेर घटना पर बिहार की राजनीति गरमा गयी है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल RJD (राष्ट्रीय जनता दल) ने बिहार में BJP-JDU सरकार की तुलना तानाशाह से और मुंगेर पुलिस की तुलना जनरल डायर से कर दी है. वहीँ अब भाजपा के वोटर्स भी बिहार सरकार से नाराज़ बताये जा रहे हैं जिसका असर बिहार के प्रथम चरण के चुनाव पर पड़ना तय माना जा रहा है.

तेजस्वी का नौकरी संवाद, 21 मिनट में एक लाख लोगों ने लाइव देखा

बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने ट्वीट में कहा “महागठबंधन के साथियों संग आज तानाशाही एनडीए सरकार की गोली से शहीद श्रद्धालुओं को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम बताए पुलिस को जनरल डायर बन निर्दोषों पर क्रूरतापूर्वक गोली चलाने की अनुमति किसने दी? 10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित”।

वहीँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से बिहार चुनाव के दुसरे एवं तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बिहार आये. मोदी का बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं राजधानी पटना में जनसभा का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री ने दरभंगा में चुनावी सभा की जहाँ उन्होंने मुख्यतः राम मंदिर निर्माण और बिहार को सीता का नैहर कहकर इन्हें बिहार की सियासत में भुनाने की कोशिश की. वहीँ उन्होंने लालू राज के बारे में भी कहा कि पहले के समय में जो लोग सरकार में थे उनका मंत्र रहता था पैसा हजम, परियोजना खत्म”। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा की सभा में मुंगेर गोलीकांड पर कुछ नहीं कहा.

ETV Bharat Bihar न्यूज़ चैनल के अनुसार मुंगेर गोलीकांड के बाद शहर में आधा दर्जन से अधिक इलाकों के लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. मुंगेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेकापुर, लोहा पट्टी, किराना पट्टी, शादीपुर के लोगों ने वोट नहीं किया. कुछ युवकों ने बातचीत में कहा कि वह प्रशासन द्वारा की गयी हिंसक फायरिंग के विरोध में वोट देने नहीं जायेंगे.

दरअसल मुंगेर गोलीकांड पर बिहार में NDA सरकार को फंसते देख भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोई बयान नहीं दिया है. अगर JDU की बात करें तो अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसपर चुप्पी साध रखी है.

नीतीश की बौखलाहट की वजह ये खाली कुर्सियां तो नहीं?

सिर्फ इतना ही नहीं मीडिया के एक बड़े हलकों में भी इस खबर को दबाकर रखा गया था. जिससे लोगों की नाराज़गी NDA की तरफ घुम गयी है. आलोचक यह बिंदु उठा रहे हैं कि अगर यही वारदात किसी और राज्य में होती तो भाजपा इसे प्रचारित करने में कोई कसर नहीं छोडती. लेकिन बिहार में NDA की सरकार है इसलिए इसपर JDU एवं BJP दोनों ने ख़ामोशी इख़्तियार कर लिया है.

अगर मुंगेर गोलीकांड पर जनता की प्रतिक्रिया कि बात करें तो सोशल मीडिया पर लगातार यह मुद्दा छाया हुआ है. अभी भी सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर #मुंगेर_नरसंहार और #LipiSinghDyer टॉप ट्रेंड कर रहा है. अब तक हजारों लोगों ने इसपर ट्वीट कर नाराज़गी व्यक्त की है. कुछ यूज़र्स इस घटना के लिए मुंगेर कि एसपी लिपि सिंह को ज़िम्मेदार मानते हुए करवाई कि मांग उठा रहे हैं. वहीँ कुछ वोटर्स वोटर्स तो यहाँ तक कह रहे हैं कि वह भाजपा को वोट ही नहीं देंगे.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464