PM ने 40 % कमीशनवाले से बात की, पर ‘विधवा’ से नहीं : कांग्रेस

पीएम मोदी ने कर्नाटक के उस नेता को फोन किया, जिस पर 40 परसेंट कमीशन लेने का आरोप था। कांग्रेस ने घेरा। कमीशन के कारण ठेकेदार ने आत्महत्या की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा को फोन किया और उन्हें पार्टी से बगावत नहीं करने के लिए बधाई दी। ये ईश्वरप्पा वही मंत्री हैं, जिन पर ठीक एक साल पहले 40 परसेंट कमीशन लेने का आरोप लगा था। संतोष पाटील नाम के कांट्रैक्टर ने 40 परसेंट कमीशन का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद कांट्रैक्टरों के संगठन ने इस मामले में केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी। ईश्वरप्पा ने कहा कि सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री उन्हें फोन करेंगे।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ईश्वरप्पा को फोन किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई आरोप लगाए। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से कोई खास दिक्कत नहीं है, वे तो कहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार से मोहब्बत है। खेड़ा ने प्रेस वार्ता में कहा- सत्यपाल मलिक जी ने कहा था- प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से नफरत नहीं है। हम कहते हैं- प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार से मोहब्बत है। कर्नाटक का जो BJP नेता 40% कमीशन लेता था, आज PM मोदी उसकी जी हुजूरी कर रहे हैं, चुनाव जितवाने की गुहार लगा रहे हैं।

कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता आरएस सूरजेवाला ने कहा- भारत के लोकतंत्र के लिए यह बेहद दुखद दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 परसेंट कमीशनखोरी पर मुहर लगा दी है। उन्होंने यह भी संदेश दे दिया है कि भाजपा के लिए किसी का जीवन महत्वपूर्ण नहीं है। पीएम ने ईश्वरप्पा के बगावत नहीं करने पर फोन किया। ईश्वरप्पा पर 40 परसेंट कमीशन का आरोप लगा। इसी कमीशनखोरी के कारण भाजपा कार्यकर्ता संतोष पाटील ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद दबाव में मंत्री को पद से इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ता संतोष पाटील की विधवा से बात की?

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने भी कहा- मोदी जी, आपने ईश्वरप्पा को फोन कर रुकने के लिए तो कह दिया, लेकिन क्या संतोष पाटिल जी के परिवार को फोन कर उनकी सुध ली?

कोर्ट के फैसले से बेखौफ, छात्रों के बीच पहुंचे राहुल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427