भाकपा माले ने बड़ा आरोप लगाया है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सभाओं के लिए खड़ी फसल पर रोड रोलर चला दिया गया। माले के बिहार प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेतिया में सभा और गृह मंत्री अमित शाह की पालीगंज में सभा के लिए अरहर और गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद कर दी गई। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बेतिया में फसलों पर भारी रोड रोलर चलते दिख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-अब मोदी जी – शाह जी की सभाएं भी कहर बरपा रही हैं। बेतिया में मोदी जी की सभा की तैयारी में करीब 20 एकड़ की अरहर और गेहूं की लहलहाती फसलें नष्ट कर दी गईं। इसी तरह पालीगंज में अमित शाह जी की सभा के लिए गेंहू की फसल ही नष्ट नहीं की गई, बल्कि अनेक गरीबों के घर भी बुलडोज कर दिए गए।

पालीगंज से माले के विधायक संदीप सौरव ने गृहमंत्री अमित शाह की सभा से पहले दुकानदारों को उजाड़े जाने का विरोध किया है। उन्होंने दुकानदारों को उजाड़े जाने के विरोध में सभा आयोजित की और आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह की सभा के लिए पकौड़े, जूता-चप्पलों की दुकानों पर बुलडोजर चला कर गरीबों की आजीविका छीन ली गई। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा-#पालीगंज में अमितशाह के आगमन से पहले सड़क किनारे स्थित 30 दुकानों को अकारण ही बुल्डोजर से तोड़ दिया गया! इनमें लिट्टी-पकौड़ा की दुकानें, जूता चप्पल सिलने, बाल काटने आदि की दुकानें थीं, जिनसे कइयों का घर चलता था! पालीगंज में इसका प्रतिरोध हुआ! बुल्डोजर राज नहीं चलेगा!

महिला दिवस : DU की दलित स्कॉलर बेटी ने पकौड़े तले, FIR

इधर अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचे। उन्होंने भाजपा के पूर्व नेता कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद वे पटना जिले के पालीगंज के लिए रवाना हो गए। पालीगंज विधानसभा क्षेत्र पटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में आता है, जिसके सांसद भाजपा के रामकृपाल यादव हैं।

JDU अल्पसंख्यक के 42 सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष घोषित

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427