Nitish-kumar-prashant kishor

PK की बगावत, नीतीश पर किया अब तक सबसे बड़ा हमला, जानिये क्यों कहा झूठा

Nitish-kumar-prashant kishor
प्रशांत किशोर ने जदयू अध्यक्ष पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है.उन्होंने कहा कि आप कितना झूठ बोल सकते हैं. क्या मुझे अमित शाह ने आपकी पार्टी में शामिल करवाया था. अगर यह सही है तो इस पर कौन भरोसा करेगा कि आप में इतनी हिम्मत है कि आप अमित शाह द्वारा भेजे गये व्यक्ति की बात नहीं मानने की हिम्मत रखते हैं.
दर असल नीशी कुमार ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर हमने प्रशांत किशोर को पार्टी में शामलि कराया था. नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी साधारण लोगों की पार्टी है यहां ट्विट से काम नहीं चलता. वह पार्टी में रहेंगे या जायेंगे उन्हीं से पूछिए. लेकिन जो पार्टी में रहेगा वह पार्टी के नियमों के अनुसार चलेगा.
नीतीश के जवाब में प्रशांत किशोर ने ट्विट किया और कहा कि आपने क्यों और कैसे मुझे पार्टी में शामिल किया और जो वजह बताई है वह झूठ है. औऱ अगर आप सच बोल रहे हैं तो इस बात पर कौन भरोसा करेगा कि आपमें इतनी हिम्मत अब भी है कि आप अमित शाह द्वारा भेजे गये व्यक्ति की बात टाल सकते हैं.
[box type=”shadow” ]

[/box]

?

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464