राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज( एक अक्टूबर) जनम्दिन है. देश के तमाम नेता उन्हें बधाई और शुभकामना दे रहे हैं. आप भी दीजिए उन्हें बधाई.
रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई को देश के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था. उससे पहले वह बिहार के राज्यपाल थे. कविंद राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं.
कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के पराउख गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था.
उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम नेताओ ने उन्हें बधाई दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी है और उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना की है.
उधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।