बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (बीडब्ल्यूजेयू) ने आज भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) से प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखने और पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का अनुरोध किया है।
बीडब्ल्यूजेयू के महासचिव कमलकांत सहाय के नेतृत्व में यूनियन का शिष्टमंडल पीसीआई के अध्यक्ष न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद से यहां मुलाकात कर प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखने तथा पत्रकारों को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने समेत कई अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई बार समाचार संकलन के दौरान उन्हें आपराधिक एवं अवांछित तत्वों के हमले का शिकार होना पड़ता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि सरकार से पूर्व में सुरक्षा को लेकर मांग किए जाने के बावजूद कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। आए दिन पत्रकार हमले का शिकार होते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि पत्रकार के हित में आवश्यक कदम उठाया जाए।
पीसीआई के अध्यक्ष ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन में उल्लेख किए गए सभी बिंदुओं पर वह गौर कर आवश्यक निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता हर हाल में बरकरार रखने की आवश्यकता पर बल दिया।