पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर एफ के निदेशक प्रो. फिरोज मंसूरी ने नवगठित केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पसमान्दा मुस्लिम समाज से प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है,। उन्होंने कहा कि भारत की कुल मुस्लिम आबादी का 85% बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिम समाज है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और विकास नायक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पसमान्दा मुस्लिम समाज के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं। उन्होंने हर मोर्चे पर पसमान्दा का ख्याल रखा है। मंसूरी ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित पसमान्दा समाज की शैक्षिक आर्थिक व राजनीतिक सशक्तीकरण में बड़ी भूमिका निभायी है। मोदी जी का हैदराबाद दिल्ली सम्मेलन में पसमान्दा पर दिये गये भाषण दुनिया का सबसे उत्कृष्ट सम्बोधन में शामिल है, क्योंकि पहली बार मुस्लिम पसमान्दा के वास्तविक समस्या को मोदी जी से दुनिया ने करीब से जाना समझा।
—————
NDA में खटपट, नायडू के शपथ समारोह में नहीं गए नीतीश
प्रो फिरोज मंसूरी ने कहा की प्रधानमंत्री जी का पसमान्दा पर छलका दर्द करोड़ों पसमान्दा को भाजपा के प्रति नरमी लाने में मदद मिली जिसका वोट बैंक पर सीधा असर हुआ। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने पसमान्दा समाज को विकास के मुख्यधारा में लाने के लिये हर स्तर पर ना सिर्फ ठोस प्रयास किये योजनाओं में प्राथमिकता दी बल्कि राजनितिक रुप से सशक्त किया। मंसूरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है एनडीए के शीर्ष नेतृत्व मंत्रिमंडल में जगह देकर पसमान्दा मुस्लिम समाज के साथ जरूर इंसाफ करेगा।
————–
विशेष दर्जा की मांग पर पीछे हटा जदयू, राजद ने घेरा
(निवेदक प्रो. फिरोज मंसूरी राष्ट्रीय संयोजक पसमान्दा मुस्लिम समाज सह निदेशक पीएमडीआरएफ पटना)