लोकतान्त्रिक जन पहल बिहार के द्वारा प्रशांत भूषण के बचाव में पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रतिरोध प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन में शामिल लोगो ने कहा की वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर कोर्ट की अवमानना का आरोप निराधार है। प्रर्दशन में शामिल लोग हाथों में नारों की तख्तियां लिए हुए थे और प्रशांत भूषण के बचाव में नारे लगा रहे थे।
गौरतलब है की मशहुर जनहित याचिका एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना को दोषी करार दिया था।
प्रदर्शनकारियों ने हाथो में जो बैनर लिए हुए थे उनपर लिखा था – न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं है प्रशांत भूषण का ट्वीट, लोकतंत्र में कोर्ट जनता के प्रति जवाबदेह, अवमानना की आड़ में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाना असंवैधानिक और अवमानना कानून के जनविरोधी और असंवैधानिक प्रावधानों को वापस लो और जजों की नियुक्ति में परिवारवाद खत्म करो ।
आज के प्रतिरोध में शामिल प्रमुख लोगों में कंचन बाला, सुधा वर्गीज, लीना रोज, तबस्सुम अली, आरती वर्मा, आसमां खान, फ्लोरिन, अशोक कुमार एडवोकेट, मणिलाल एडवोकेट, शैलेन्द्र प्रताप एडवोकेट, एंटो जोसेफ, जोंस के, प्रदीप प्रियदर्शी, अनुपम प्रियदर्शी, विनोद रंजन, सरफराज, मोखतारूल हक, शम्स खान, निर्मल नंदी , मनहर कृष्ण अतुल, गगन गौरव, डॉ राशीद, अनूप सिन्हा , सोमपाल यादव पूर्व विधायक, पुरुषोत्तम, एम आजम , साधु प्रसाद और संजय श्याम के नाम प्रमुख हैं।
प्रदर्शन में सौ से अधिक लोग शामिल हुए जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।