राजद ने सम्राट मीटर के खिलाफ आज राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में राजद के सभी बड़े नेता भी सड़क पर उतरे। नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर के जरिये प्रदेश की गरीब जनता को लूट रही है। सरकार को इसे वापस लेना ही होगा। राजद नेताओं ने स्मार्ट मीटर को स्मार्ट चीटर कहा।

पटना के फुलवारीशरीफ में वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, वैशाली जिले के महुआ और चेहराकलां में विधायक मुकेश रोशन, नालंदा जिले के इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। अररिया से लेकर चंपारण तक और पूर्णिया से लेकर सासाराम तक राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के खिसाफ धरना-प्रदर्शन किया। नेताओं ने तेजस्वी यादव का वादा याद दिलाया कि 2025 में राजद सरकार बनने के बाद 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

————–

हरियाणा में सड़क पर उतरे राहुल-प्रियंका, भाजपा भौचक

————-

राजद नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी होने के कारण अगर यह मान लिया जाए कि हर घर से केवल ₹100 का ही फर्जीवाडा हो रहा है तो नीतीश सरकार बिहार भर के उपभोक्ताओं से हर महीने हजारों करोड़ रुपए की अवैध राशि वसूल रही है। स्मार्ट मीटर मुद्दा हर घर से जुड़ा हुआ है और हर घर से स्मार्ट मीटर के विरुद्ध आवाज आ रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली कंपनियों, अधिकारियों और सत्तारूढ़ नेताओं की जो मिलीभगत है उसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए। राजद ने यह भी कहा बिहार में 2 करोड़ बिजली उपभोक्ता है इसमें से केवल 50 लाख उपभोक्ताओं ने ही स्मार्ट मीटर लगवाया है। नए मीटर लगाने से पूर्व सरकार को पहले वर्तमान 50 लाख उपभोक्ताओं की शंकाओं, संदेहों को दूर कर उन्हें संतुष्ट करना चाहिए। पिछले 20 वर्षों में तीन बार मीटर बदला जा चुका है, हर बार मीटर बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? क्या मीटर वाली कंपनियां, बिल वसूलने वाली एजेंसियां, सत्तारूढ़ जदयू नेताओं तथा अधिकारियों के बीच कोई कमर्शियल रिश्ता है?

पप्पू के पिता की श्रद्धांजलि सभा में मीसा भी, क्या बदलेगी राजनीति

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427