दिनांक 6 मार्च 2024 को पटना विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के छात्र-छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ. मो. सईद आलम के नेतृत्व में बिहार संग्रहालय, पटना का शैक्षणिक भ्रमण किया । इस शैक्षणिक यात्रा में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. मंदीप कुमार चौरसिया, डॉ. राहुलकान्त, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अशेष मिश्र ने भी हिस्सा लिया । साथ ही इस अवसर पर विभाग के कार्यालय अधीक्षक श्री दारोगा प्रसाद यादव भी उपस्थित रहे ।
Rahul का वादा, सरकार बनते ही देंगे 30 लाख सरकारी नौकरियां
इस भ्रमण से छात्रों को संग्रहालय में रखी पाषाण काल, ताम्र पाषाण काल, सिन्धु सभ्यता, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, मौर्य, शुंग, कुषाण, गुप्त, पाल युग के साथ- साथ मध्यकालीन और आधुनिक काल की कलाकृतियों और प्रदर्शनियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ जो भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व और प्रतिमा विज्ञान की उनकी समझ विकसित किया । संग्रहालय में प्रदर्शित नालन्दा, विक्रमशिला, तेल्हाड़ा, ओदंतपुरी जैसे महाविहारों की प्रदर्शनियों ने ना केवल छात्रों का मन मोह लिया बल्कि इनसे उन्हें भारत तथा विश्व के निर्माण में बिहार के योगदान को भी जानने और समझने का मौका मिला। इसके अतिरिक्त, संग्रहालय के कर्मचारियों के साथ बातचीत करने और प्रदर्शनों के बारे में चर्चा में शामिल होने से उन्हें एक नया दृष्टिकोण मिला जो केवल पाठ्यपुस्तकों से प्राप्त नहीं किया जा सकता है। विभागाध्यक्ष डॉ. मो. सईद आलम ने यात्रा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उत्साह और बिहार तथा देश की सांस्कृतिक विरासत के प्रति छात्रों के समर्पण की काफी प्रशंसा की ।