PU : प्राचीन इतिहास के नए HoD डॉ. मो. सईद ने पदभार ग्रहण किया

PU : प्राचीन इतिहास के नए HoD डॉ. मो. सईद ने पदभार ग्रहण किया। नए विभागाध्यक्ष ने कहा कि विभाग के गौरव व महत्व को वापस लाने की दिलोजान से कोशिश करूंगा.

प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के नए विभागाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद सईद आलम ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया I इस अवसर पर बड़ी संख्या में पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्वातजन एवं बिहार के शैक्षिक एवं सामाजिक प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया l उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय का प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हमारे परिवार के मुखिया कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी साहब ने मुझे सम्मानित किया है l मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और विश्वास दिलाता हूं कि पटना विश्वविद्यालय के इस विभाग को उसकी गौरव और महत्व को वापस लाने में दिलोजान से कोशिश करूंगा l मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि यह विभाग 1949 में आरंभ हुआ और 2024 में 75 साल का हो जाएगा ,

नए विभागाध्यक्ष ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी करने का प्रस्ताव है, जिसकी तैयारी आज से ही प्रारंभ कर रहा हूं, साथ ही Tourism and museology Certificate Course का आरंभ शीघ्र किया जाएगा इसके लिए विभागीय संग्रहालय पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खोलने का निश्चय करता है l हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित भव्य एवं आकर्षक बौद्ध स्तूप का निर्माण करवाया जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा l दक्षिण-पूर्व एशिया के छात्रों के लिए बौद्ध अध्ययन का केंद्र का विकास करना हमारे प्रमुख कार्यों मे है , सुचारू रूप से करने तथा सफलता हासिल करने मैं सरकारी स्तर पर सहयोग अति आवश्यक हो जाता है l

इस अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाई देने के लिए डॉक्टर नवीन कुमार आर्य अध्यक्ष अति पिछड़ा आयोग बिहार सरकार, खान स्टडीज ग्रुप के अशरफ राजा खान पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शत्रुघ्न शरण सिंह, प्रो. जयदेव मिश्र के अतिरिक्त पटना विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. बदर आरा, पूर्व अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार, कार्यालय प्रमुख श्री दरोगा प्रसाद यादव, डॉ मनोज कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. मंदीप कुमार चौरसिया, डॉ. अशेष मिश्र, डॉ राहुल कांत कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. प्रीति गुप्ता के साथ-साथ पुस्तकालय सहायक श्री मदन पांडे एवं संजय कुमार तथा प्राचीन भारतीय इतिहास के सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी के अतिरिक्त प्रो. जावेद हयात , अरबी विभाग के प्रो. सरवर आलम , सादिक हुसैन, गौहर मालिक डॉक्टर अफजल विधायक प्रत्याशी के साथ-साथ अनंत आशुतोष द्विवेदी अमिताभ राय जी के द्वारा शुभकामना एवं बधाई दिया।

भाजपा नेता आदिवासियों के सिर पर पेशाब करते हैं : राहुल

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464