पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ 2018 (PUSU) चुनाव के नतीजे देर रात घोषित कर दिए गए, जिसमें अध्‍यक्ष पद पर दिव्‍यांशु भारद्वाज विजयी रहे. बता दें कि दिव्‍यांशु भारद्वाज ने एबीवीपी से टिकट नहीं मिलने पर बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, इस चुनाव में वाम एकता को गहरा धक्‍का लगा है और वह PUSU के सेंट्रल पैनल से बाहर हो गई. इस बार वाम दल आईसा और एआईएसएफ ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. 

नौकरशाही डेस्‍क

PUSU के सेंट्रल पैनल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा है. एबीवीपी ने इस बार सेंट्रल पैनल के तीन सीटों पर कब्‍जा जमाया. उपाध्‍यक्ष के पद पर योषिता पटवर्धन, महासचिव के पद पर सुधांशु भूषण झा और कोषाध्‍यक्ष के पद पर नीतीश कुमार ने जीत हासिल की. तीनों एबीवीपी के उम्‍मीदवार थे. वहीं, संयुक्‍त सचिव के पद पर मधेपुरा सांसद पप्‍पू यादव की पार्टी के छात्र विंग जन अधिकार छात्र परिषद के आजाद चांद ने बाजी मारी. हालांकि मतगणना के दौरान छिटपुट हिंसक झडप भी हुई, मगर प्रशासन ने पूरी मुस्‍तैदी दिखाते हुए उस पर काबू पा लिया.

इससे पहले कॉलेज काउंसलर्स पद के लिए वोटों की गिनती की गई, जिसमें वाणिज्य महाविद्यालय से  मोहित प्रकाश, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज से अनुप्रिया, पटना लॉ कॉलेज से सुमन सौरभ, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट से फिरदौसी बख्श, पीजी ह्यूमैनिटीज से अभिषेक राज ने जीत दर्ज की. इसके अलावा  मगध महिला कॉलेज में अंजलि कुमारी, भाग्य भारती, अनुराधा,  पटना कॉलेज में सत्यम प्रकाश, अंकित कुमार, बीएन कॉलेज में पीयूष कुमार, मधुसूदन प्रसाद मुकुल, पटना वीमेंस कॉलेज में मानसी सिन्हा, मदीहा जावेद, सपना कुमारी, प्रगति प्रकाश, साइंस कॉलेज में आशीष पुष्कर, मनदीप कुमार और  पीजी साइंस में श्रवण कुमार ने जीत दर्ज की.

गौरतलब है कि PUSU चुनाव 2018 के लिए शनिवार को मतदान हुआ थे, जिसमें 150 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गए थे. छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई और दोपहर दो बजे खत्म हो हुई थी, जिसमें 42.56 मतदान हुआ था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427