पुणे में हुए हादसे में 15 बिहारियों की मौत, सीएम ने जताया दुख, किया 2-2 लाख देने का ऐलान
मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के पुणे के कोंधवा में हुये हादसे में बिहार के मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये अनुदान देने का निर्देश दिया है.
मुआवजे की घोषणा
खबर है कि इमारत की दीवार गिरने से मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से दीवार गिरी है.कोंधवा इलाके में इमारत की यह दीवार झुग्गियों पर गिरी है.इस हादसे के पीछे बारिश वजह बताई जा रही है.
गौर तलब है कि कोढवा में इस हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई .और बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया . पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि भारी वर्षा के कारण दीवार ढह गई.
तेजस्वी ने जताया शोक
इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती और तेजप्रताप यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
इस घटना के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत का मामला एक छोटा मामला नहीं है. प्रभावितों को सरकार मदद देगी.कोंढवा इलाके में शुक्रवार की आधी रात के बाद तड़के एक बजकर 45 मिनट में परिसर की दीवार गिर गई. पुणे के पुलिस कमिश्नर के. वेंकटेशम ने कहा कि हमारी टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है.