पूर्वी चंपारण में 20 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर में देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार। भेजा गया जेल। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर की छापेमारी।

नेक मोहम्मद

पूर्वी चंपारण जिला के आदापुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाज को बीस लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज स्व. बिरा राम का पुत्र सिकंदर राम गांव निवासी गमहरिया खुर्द को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। शनिवार की रात आठ बजे गिरफ्तार किया गया। शराब कारोबारी पर काण्ड संख्या 140/22 बिहार मद्यनिषेद अधिनियम अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। बिहार में शराबबन्दी कानून को अनदेखा कर शराब कारोबारी बेखौफ कारोबार करने मे मशगूल हैं। अग्रिम कारवाई कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी जानकारी आदापुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने दी।

इस बीच बिहार पुलिस ने एक बार फिर से आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें शराब बनाने, बेचने या पीने की जानकारी मिलती है, तो मद्यनिषेध विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 अथवा 18003456268 पर फोन करके जानकारी दें। सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

मोदी ने देश को सांप्रदायिक उन्माद में झोंक दिया : सोनिया

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464