बिहार में नीतिश कुमार को बड़ी चुनौती, दरभंगा की इस CM उम्मीदवार का दावा- 2030 तक बिहार को यूरोपीय देशों जैसा बना देंगे।

पुष्पम प्रिया चौधरी खुद को ,PPCकहलवाना करती हैं पसंद

दीपक कुमार ठाकुर,बिहार ब्यूरो चीफ

पटना:पुष्पम प्रिया चौधरी ने विज्ञापन में बिहार की जनता को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अगर बिहार के मुख्यमंत्री बन जाती हैं तो 2025 तक बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगी और 2030 तक इसका विकास यूरोपियन देशों जैसा होगा।

जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं पुष्पम प्रिया चौधरी।
प्लूरल्स नाम के राजनीतिक दल की अध्यक्ष
2020 विधानसभा चुनाव में बनीं CM प्रत्याशी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। लेकिन रविवार सुबह बिहार की जनता, तीसरे मुख्यमंत्री उम्मीदवार से भी रूबरू हुई। बिहार के कई अखबारों में रविवार को एक विज्ञापन छपा, जिसमें पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की एक महिला ने खुद को 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बताया है।

अखबार में दिया विज्ञापन

विज्ञापन के जरिए इस महिला ने बताया है कि उसने ‘प्लूरल्स’ नाम का एक राजनीतिक दल बनाया है जिसकी वह अध्यक्ष हैं। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के अखबारों में विज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की। पुष्पम प्रिया चौधरी ने विज्ञापन में बताया कि उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है और अब बिहार वापस आकर उसे बदलना चाहती हैं।

प्रिया ने विज्ञापन के जरिए CM पद के लिए पेश की दावेदारी

इस विज्ञापन में पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक पंच लाइन भी दिया है ‘जन गण सबका शासन’। विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बिहार में अब सबका शासन होगा। उन्होंने कहा है कि बिहार बेहतरी के लायक है और यहां पर बेहतरी संभव है।

बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने डबल एमए किया है। इंग्लैंड के द इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज विश्वविद्यालय से एमए इन डेवलपमेंट स्टडीज और लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए किया है।
चौधरी ने इस विज्ञापन में बताया है कि उनकी पार्टी सकारात्मक राजनीति और पॉलिसी मेकिंग की विचारधारा पर केंद्रित है। पुष्पम प्रिया चौधरी ने विज्ञापन में बिहार की जनता को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अगर बिहार के मुख्यमंत्री बन जाती हैं तो 2025 तक बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगी और 2030 तक इसका विकास यूरोपियन देशों जैसा होगा।

उन्होंने बिहार को बदलने के लिए बिहार की जनता से उनका साथ देने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा निवासी हैं और जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं। वो फिलहाल लंदन में ही रहती हैं।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464