चेन्नई के 12 वर्षीय आर प्रगनंदा ने ग्रैंड मास्टर का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है. वह दुनिया का दूसरा ग्रैंड मास्टर बनने का सेहरा अपने नाम करने में कामयाब रहा. इससे पहले इसी उम्र के सेरेजी करजाकिन ने 1990 में यह खिताब अपने नाम किया था. करजाकिन युक्रेन का रहने वाला है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार प्रगनंदा ने इटली के ग्रैंड मास्टर लूका मोरोनी को आठवें राउंड में हरा कर यह खिताब अपने नाम किया.
हालांकि खेल के दौरान कई बार प्रगंनंदा मुश्किलों में फंसा पर आखिरकार उसने मोरोनी को को मात दे दी.