राबड़ी का ट्वीट हुआ वायरल

ट्विटर पर राबड़ी ने इशारों में नरेंद्र मोदी की तुलना नाक कटे आदमी से की, हुआ वॉयरल

राबड़ी का ट्वीट हुआ वायरल

राबड़ी देवी का एक ट्टविट सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वॉयरल हो रहा है. राबड़ी के इस ट्विट को तेजस्वी यादव और उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने भी रिट्विट किया है.

इस ट्विट में राबड़ी देवी ने इशारों में नरेंद्र मोदी की तुलना एक ऐसे व्यक्ति से की है जिसकी नांक कटी हुई थी. इस कारण उसकी हर जगह बेइज्जती होती रहती थी.एक दिन उस व्यक्ति ने चतुराई दिखाते हुए लोगों में यह बात फैलानी शुरू कर दी कि नांक कटवाने से भगवान मिलते हैं. उसके बाद उसके भक्तों में नाक कटवाने की होड़ लग गयी.

राबड़ी देवी ने लिखा है कि नाक कटे व्यक्ति की बातों में उसके भक्त आ गये और उसने सबकी नांक कटवा दी. इससे उसको यह फायदा हुआ कि अब उसे लोग बेइज्जत नहीं करते थे.

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

इस पोस्ट काफी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे रिट्विट कर रहे हैं.

 

By Editor