रबाड़ी देवी की इफ्तार में हजारों की उमड़ी भीड़, महागठबंधन के नेता भी हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने आज पवित्र माह रमज़ान के 27 वीं तारीख को अपने आवास पर दावत ए इफ्तार दी, राज्य के कोने कोने से हज़ारों रोज़ेदार एवम सुभचिन्तकों ने शिरकत की।राज्य, देश मे अमन, शांति भाईचारा और सदभाव के लिये प्राथना की गई।
श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती, प्रदेश अध्यक्ष राजद श्री रामचन्द्र पूर्वे, विधायक श्री भोला यादव के साथ राजद के सभी विधायक एवम पदाधिकारी आये तमाम मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल कर रहे थे।
राबड़ी देवी जी स्वयं सभी व्योवस्था की निगरानी कर रही थीं और लोगोँ से अनुरोध कर रही थीं के कोई भी रोजेदार या सुभचिंतक बिना इफ्तार किये वापस नहीं जाए।उन्होंने इस अवसर पर2राज्यवासियों को ईद को अग्रिम बधाई दी और ईस्वर से प्राथना किया कि ईस्वर रिज़ेदारों की इबादत और दुआओं को कबूल करे।
राबड़ी जी के आवास पर शाम4 बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला प्रारम्भ होगया था।इफ्तार के समय तक 10 सर्कुलर रोड का कोई स्थान खाली नही था हर जगह बड़ी संख्या मे रोजेदार और सुभचिंतक भरे थे।नमाज ए मगरीब का अज़ान ठीक6.37बजे दी गई लोगों ने इफ्तार किया।मगरीब की नमाज बा जमायत अदा की गई।इमामत पटना रेलवे स्टेसन की जामा मस्जिद के इमाम साहब ने की।
इफ्तार के पहले दुआ की गई जिसमें देश दुनियां मे अमन शांति, चैन तथा इंसानी बरादरी के बीच प्रेम, सदभाव बढ़े की दुआ की गई।राज्य एवम देश वासियों की प्रगति, तरक्की के लिये भी दुआ की गई।
दावत ए इफ्तार मे पूर्वकेन्द्रीय मंत्री यथा श्री उपेन्द्र कुशवाहा,श्री रघुवंश प्रसाद सिंह, श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षश्री मदन मोहन झा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी, राजद वरिष्ट नेता यथा श्री शिवानंद तिवारी, श्री अवध बिहारी चौधरी, श्री अब्दुलबारी सिद्दीक़ी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, पूर्वमंत्री श्री जगदानंद सिंह,श्री रमई राम, राज्य सभा सांसद अशफ़ाक़ क्रीम, पूर्व सांसद श्री जयप्रकाश नारायण यादव,सहित राजद के लगभग सभी विधायक एवम पदाधिकारी उपस्थित थे।दावत ए इफ्तार की यह विशेषता थी के इसमे समाज के सभी छेत्रों के प्रोबोध नागरिकों ने बड़ी संख्या मे शिरकत की।