पटना के शेखपुरा हाउस, बेली रोड पर एक विशेष समारोह के दौरान ओबैदुर्रहमान साहब ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जन सुराज के संस्थापक और पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी में शामिल होने पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। यह पल न केवल ओबैदुर्रहमान साहब के लिए बल्कि जन सुराज पार्टी के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण था। ओबैदुर्रहमान साहब का नाम बिहार और भारत के शिक्षा क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है। उन्होंने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी सबसे बड़ी पहल रहमान्स 30 है, जो सुपर 30 कार्यक्रम से प्रेरित एक शैक्षिक अभियान है। इसका उद्देश्य वंचित बच्चों को प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षित करना है।प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की स्थापना बिहार को बेहतर दिशा और नेतृत्व देने के उद्देश्य से की है। उनके अनुसार, पिछले 32 वर्षों में बिहार के विकास को नजरअंदाज किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और पलायन जैसी समस्याएं आज भी जस की तस बनी हुई हैं। जन सुराज पार्टी का उद्देश्य न केवल इन समस्याओं का समाधान निकालना है, बल्कि बिहार के युवाओं को वापस लाकर उनके लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि जन सुराज का विजन एक ऐसे समाज का निर्माण करना है, जहां हर वर्ग को समान अवसर मिले। ओबैदुर्रहमान साहब के पार्टी में शामिल होने से जन सुराज पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। उनका अनुभव और समर्पण पार्टी के मिशन को और मजबूती प्रदान करेगा। ओबैदुर्रहमान साहब न केवल एक प्रभावशाली समाजसेवी हैं, बल्कि एक प्रगतिशील विचारक भी हैं। उनका उद्देश्य समाज में शिक्षा की अलख जगाकर सकारात्मक बदलाव लाना है।बिहार की जनता लंबे समय से नए नेतृत्व और नई दिशा की तलाश कर रही थी। जन सुराज पार्टी ने लोगों के बीच एक नई उम्मीद जगाई है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व और ओबैदुर्रहमान साहब जैसे समर्पित व्यक्तित्व के जुड़ने से पार्टी और मजबूत हुई है।

ओबैदुर्रहमान साहब के जन सुराज पार्टी में शामिल होने पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह उम्मीद की जा रही है कि उनका अनुभव और नेतृत्व बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।जन सुराज पार्टी के इस नए कदम से बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। जनता ने इस पहल को खुले दिल से स्वीकार किया है और पार्टी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि ओबैदुर्रहमान साहब अपने कार्यों और समर्पण से बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे।

(सैय्यद आसिफ इमाम काकवी द्वारा जारी विज्ञप्ति)

राजद का झारखंड में शानदार प्रदर्शन, बिहार में झटका

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464