अडानी ने कांग्रेस को टेंपू भर के रुपया दिया है वाले प्रधानमंत्री मोदी के बयान का जवाब राहुल गांधी ने दिया है। एक विशेष वीडियो जारी करके कहा कि नमस्कार मोदी जी, घबरा गए हैं क्या। नॉर्मली आप बंद कमरे में अडानी-अंबानी का नाम लेते हैं, पहली बार आपने पब्लिक में अडानी-अडानी-अंबानी नाम बोला। और आपको ये भी मालूम है कि ये टेंपू में रुपया देते हैं। क्या यह आपका पर्सनल एक्सपीरिंयस है। एक काम कीजिए। सीबीआई-ईडी को जल्दी भेजिए। जांच कराइए। जल्दी से जल्दी जांच कराइए। एक बात मैं फिर दुहराना चाहूंगा। जितना पैसा मोदी जी ने अडानी-अंबानी को दिया है, उतना पैसा हम देश के गरीबों को देंगे। गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपए, हर युवा के लिए पहली नौकरी पक्की योजना के जरिये हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। आपने 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे। देखिए वीडियो-

इस वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा- भाजपा के भ्रष्टाचार के टेंपू का ड्राइवर और खलासी कौन है पूरा देश जानता है। इशारों-इशारों में उन्होंने भ्रष्टाचार के ड्राइवर और खलासी के नाम पर मोदी और शाह को भी लपेट लिया है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर अडानी से पैसा लेने का आरोप लगाया। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि कांग्रेस के शहजादा पहले अडानी-अंबानी का नाम लेते थे, अब बोलना बंद कर दिया है। उन्हें अडानी-अंबानी ने टेंपू भर के रूपया दिया है। देश जानना चाहता है कि कितना रुपया लिया। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने जबरदस्त पलटवार किया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि तीन अप्रैल से अब तक राहुल गांधी ने अपनी सभाओं में 103 बार अडानी का नाम लिया है और 30 बार अंबानी का नाम लिया है। सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को ईडी भेजने में देर नहीं करनी चाहिए। लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री को अपनी हार दिखने लगी है।

भाजपा ने सभा में मुस्लिम दिखाने के लिए हिंदुओं को ही पहना दी टोपी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464