लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। उनके इस हमले से भाजपा समर्थक सन्न हैं। उन्होंने बताया है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप का नाम क्यों नहीं लेते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और अडानी के संबंधों पर सीधा सवाल उठाया है।

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर अंग्रेजी में लिखा, जिसका अर्थ है कि भारतवासियों आप समझिए। प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप की बार-बार धमकियों के बावजूद उनके सामने मुस्तैदी से इसलिए जवाब नहीं देते क्योंकि अडानी के मामले में अमेरिका में जांच चल रही है। यह भी खतरा है कि मोदी, एए तथा रसियन ऑयल डील के वित्तीय संबंध उजागर कर दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने पहली बार कहा कि ट्रंप के आगे प्रधानमंत्री मोदी अडानी के कारण झुक जाते हैं। साफ है कि वे देशवासियों को बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के रहते देश का अहित हो रहा है। वे निजी संबंधों के कारण देश के हितों से समझौता कर रहे हैं। बार-बार ट्रंप की धमकियों के बावजूद चुप हैं।

याद रहे सुप्रीम कोर्ट के एक जज नो दो दिन पहले राहुल गांधी की भारतीयता पर सवाल उठाया था। इसके बाद से भाजपा आक्रामक हो गई थी। लगता है यह भाजपा की आक्रामकता का जवाब आक्रामक तरीके से ही दिया गया है।

इससे पहले राहुल गांधी आज झारखंड की चाइबासा की एक अदालत में हाजिर हुए, जहां कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। उन पर अमित शाह का अपमान करने का आरोप है। चाइबासा कोर्ट में राहुल गांधी को देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। अब देखना है कि भाजपा इसका किस प्रकार जवाब देती है।

 

By Editor