Rahul Gandhi की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का समापन कल 17 मार्च को मुंबई (Mumbai) में होगा। इस अवसर पर वे 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की याद में पदयात्रा भी करेंगे। कल ही मुंबई (Mumbai) के शिवाजी पार्क में बड़ी रैली भी आयोजित की गई है। इसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल होंगे। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इस अवसर पर आम सभा को संबोधित करेंगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्तालिन सहित कई नेता रैली को संबोधित करेंगे। इनके साथ ही महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे भी सभा को संबोधित करेंगे।
66 दिनों तक चली राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) की शुरुआत मणिपुर से हुई थी। 6700 किमी लंबी इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पांच न्याय पर जोर दिया। इस बीच युवा, महिला, आदिवासी, किसान तथा श्रमिक वर्ग के लिए संकल्प और गारंटी भी जारी किए गए। राहुल गांधी शनिवार को मुंबई पहुंचे तथा डॉ आंबेडकर के समाधि स्थल चैत्य भूमि पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की। कहा मैं आज देशभर के दलित, आदिवासी, पिछड़े/ ओबीसी, अल्पसंख्यक और कमज़ोर तबकों के सभी भाई-बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी की ‘हिस्सेदारी न्याय गारंटी’ घोषित करने का रहा हूं।
गिनती करो • कांग्रेस पार्टी एक Comprehensive सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना की गारंटी देती है। • इसके माध्यम से सभी जातियों और समुदायों की आबादी, सामाजिक- आर्थिक दशा, राष्ट्रीय संपदा में उनकी हिस्सेदारी और Governance से जुड़े संस्थानों में उनके प्रतिनिधित्व का सर्वे किया जाएगा। • इस Affirmative Action Policy से देश में क्रांतिकारी बदलाव होगा।
आरक्षण का हक़ • कांग्रेस इस बात की भी गारंटी देती है कि वह SC, ST और OBC के लिए आरक्षण की 50% की सीमा बढ़ाने के लिए एक Constitutional amendment बिल पारित करेगी।
BPSC के नए चेयरमैन पर हुई थी आर्थिक गबन की FIR
SC / ST SUB PLAN की कानूनी गारंटी • कांग्रेस SC और ST के Special Component Plan को पुनर्जीवित करने और कानून द्वारा लागू करने की गारंटी देती है। यह कदम कुछ कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा उठाया जा चुका है।
जल-जंगल-ज़मीन का क़ानूनी हक़ • कांग्रेस आदिवासी वन अधिकारों की संरक्षण की गारंटी देती है। • Forest Rights Act के सभी लंबित दावों को एक साल के भीतर हल करने और 6 महीने में Rejected Claims की समीक्षा के लिए कांग्रेस एक transparent process आरंभ करने की गारंटी देती है। • कांग्रेस Minor Forest Produce (लघु वन उपज) के लिए MSP गारंटी भी बढ़ाएगी। • साथ ही Forest Conservation Amendment Act और भूमि अधिग्रहण अधिनियम के सभी ऐसे संशोधनों को वापस लेगी जो कि आदिवासी विरोधी हैं।
अपनी धरती, अपना राज • कांग्रेस आदिवासी भाई-बहनों को Self-Governance और उनके सांस्कृतिक अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी देती है। • कांग्रेस उन सभी बस्तियों को अनुसूचित क्षेत्रों के रूप में अधिसूचित करने के लिए प्रतिबद्ध है जहां आदिवासी सबसे बड़ा सामाजिक समूह है। • कांग्रेस PESA में परिकल्पित ‘ग्राम सरकार’ और ‘स्वायत्त ज़िला सरकार’ की स्थापना के लिए Panchayat Extension To Scheduled Areas Act (PESA) के अनुरूप राज्यों के कानून बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।