बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात आज दक्षिण दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में लंच पर हुई. दोनों युवा नेताओं ने जमकर लंच का लुत्फ उठाया. बाद में में तेजस्वी यादव ने इस मुलाकात की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी को थैंक्स भी कहा.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने ट्वीट किया – ‘लंच के लिए आपका शुक्रिया, व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकालने के लिए आपका शुक्रिया.’ वहीं, कयास लगाये जा रहे हैं कि भविष्य में दोनों नेता एक साथ मंच साझा करते नजर आ सकते हैं. मालूम हो कि लालू प्रसाद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से राहुल ने उनसे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में मिलने से परहेज कर रखा था. मगर तेजस्वी के साथ उनकी इस मुलाकात को खास माना जा रहा हैं. वहीं कांग्रेस के नेताओं से जब इस बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भी उन्हें फोन करके बधाई दी थी.