लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवानों तथा अधिकारियों को तैनात किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पुलिस को ऐसी सूचना मिली की राहुल गांधी के आवास पर दक्षिणपंथी संगठन गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
याद रहे आज ही गुजरात कांग्रेस के दफ्तर पर हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले बजरंग दल तथा विहिप के कार्यकर्ता थे। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं परेशान किया जा रहा है।
मामला राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण से जुड़ा है। राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू हिंसा नहीं करते, लेकिन जो लोग हिंदू-हिंदू की बात करते हैं, वे दिन रात नफरत और हिंसा फैलाते हैं। उनका इशारा भाजपा की तरफ था। इसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खबर को दूसरा रंग देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक बताया जा रहा है। यह गंभीर मामला है। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है। मीडिया ने भी राहुल गांधी के उस बयान को तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की।
NTA के खिलाफ NSUI, AISA, CRJD का देशभर में विरोध