अमेठी में राहुल की सभा में उमड़ी भारी भीड़, भाजपा की नींद उड़ी
अमेठी में राहुल की सभा में उमड़ी भारी भीड़, भाजपा की नींद उड़ी। सबसे ज्यादा युवाओं की भीड़। बेरोजगारी बना बड़ा मुद्दा। पहली बार ओबीसी इन शब्दों में ललकारा।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी पहुंची। यहां युवकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। उनमें काफी जोश भी दिख रहा था। पूरे उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बन कर उभरी है। राहुल की सभा में बेरोजगार युवा अपनी पीड़ा बता रहे हैं। पेपर लीक का मामला भी गरमाया। खुद राहुल गांधी ने पेपर लीक के खिलाफ युवकों के पोस्टर को हाथ में लेकर संबोधित किया। उन्होंने आज नए अंदाज में ओबीसी वर्ग को भी ललकारा। कहा कि आप सो गए हो, डर गए हो। आप अग्निवीर का विरोध कर रहे हो, लेकिन वह लागू होगा। क्योंकि इस योजना को अडानी ने लाया है, मोदी ने लाया है।
राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं ने बताया कि हमने लाखों रुपए लगाकर पढ़ाई की, ताकि हमें नौकरी मिल सके। हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा के दिन पेपर हमें मोबाइल पर दिखता है। फिर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है..।
सोशल मीडिया में युवा लिख रहे हैं कि 60 हजार वैकेंसी निकली, 50 लाख लोगो ने फॉर्म भरा, 400 ₹ का एक फॉर्म। युवा उम्मीद लगाए हुए थे कि उनको रोजगार मिलेगा लेकिन पेपर लीक हो गया, युवाओं को निराशा हाथ लगी और सरकार को 200 करोड़ ₹। सरकार अब इन पैसो का इस्तेमाल सासंद और विधायक ख़रीदने में करेगी और अंधभक्त आएंगे और कहेंगे कि वाह क्या बाजी खेली बीजेपी ने और सरकार गिरा दी, अमित शाह चाणक्य हैं। अमित शाह और नरेंद्र मोदी अंधभक्तों की इस मुफ्त की दलाली पर हसेंगे और सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा जैसे पत्रकारों का धन्यवाद करेंगे जो उनका ब्रेनवॉश करके ऐसे मुर्खों की फौज तैयार कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने अमेठी में भी ओबीसी, दलित आदिवासी का मुद्दा उठाया। कहा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिंदुस्तान की राष्ट्रपति नहीं दिखीं.. क्योंकि वो आदिवासी हैं।
संकट में जनता, उसके मुद्दों से भागना सबसे बड़ा पाप : लालू