राहुल को सूरत कोर्ट ने दी जमानत, समर्थन में आ रहे सैकड़ों गिरफ्तार

राहुल को जमानत मिली। अगली सुनवाई एक महीने बाद। कई नेताओं के साथ सूरत पहुंचने पर कानून मंत्री रिजिजू बोले कोर्ट पर दबाव बना रहे राहुल। सैकड़ों गिरफ्तार।

सारे चोरों के सरनेम मोदी क्यों मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है। मामले में अगली सुनवाई ठीक महीने भर बाद 3 मई को होगी। राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल भी थे। पूर्व जजों पर देश विरोधी गिरोह के साथ मिले होने का आरोप लगा चुके केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी अकेले कोर्ट क्यों नहीं गए। इतने नेताओं के साथ जा कर वे कोर्ट पर दबाव बना रहे हैं। भाजपा के कई नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी नाटक कर रहे हैं। इस बीच मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के समर्थन में सूरत आ रहे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया में इस संबंध में कई वीडियो दिख रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कानून मंत्री रिजिजू के बयान पर पूछा कि बाबरी मामले में सुनवाई के दौरान पूरी भाजपा कोर्ट में क्यों गई, अरुण जेटली ने जब मानहानि मुकदमा दायर किया, तो भाजपा के सभी बड़े नेता क्यों गए थे, क्या वे कोर्ट पर दबाव बनाने गए थे।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने राहुल गांधी के कई नेताओं के साथ सूरत कोर्ट जाने पर गोदी मीडिया के शोर पर कहा कि अगर राहुल गांधी अकेले कोर्ट जाते, तो ये गोदी मीडिया कहता कि कांग्रेस ने राहुल को अकेला छोड़ा। कांग्रेस में अकेले पड़ गए राहुल।

सोशल मीडिया में राहुल गांधी लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। #SuratCourt पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। सूरत सहित गुजरात के कई शहरों में राहुल गांधी के पोस्टर लगे। सूरत में सैकड़ों कांग्रेसी सड़क पर राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाते दिखे। कांग्रेस नेता अशोक बोसाया ने कहा-

अब भाजपा को इस पर भी ऐतराज़ है कि अदालत में अपील करने @RahulGandhi ख़ुद सूरत क्यों जा रहे हैं, यह तो उन का वकील अकेले भी कर सकते थे नहीं जाते तो कहते, देखो अदालत के ख़ुद नहीं गए, सिर्फ़ वकील को भेज दिया. चित भी इनकी, पट भी इनकी।

मेरी छवि खराब करने के लिए कुछ ने दी सुपारी : PM

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427