संसद का आज मॉनसून सत्र शुरू हुआ। पहले दिन ही जम कर हंगामा हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बोलने का पूरा मौका दिया गया, लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जब अपनी बात रखनी चाही, तो उन्हें रोक दिया गया। स्पीकर ने उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी, इसके बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। सदन से बाहर निकल कर राहुल गांधी ने कहा कि वे विपक्ष के नेता हैं। उनका बोलने का अधिकार है। लेकिन सदन में सरकार के लोगों को बोलने दिया जा रहा है, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद का सामने करने को तैयार नहीं हैं। वे एक सेकेंड में निकल गए।

उधर राज्य सभा में भी विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले पर विशेश चर्चा की मांग की, लेकिन उन्हें बार-बार टोका गया। किसी तरह उन्होंने अपनी बात पूरी की। कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमला हुआ, लेकिन आज तक देश को यह नहीं पता कि हमला करने वाले कौन थे, कहां गए। सरकार उन्हें आज तक पकड़ नहीं पाई। इसके बाद सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि वे पहलगाम पर चर्चा करने को तैयार हैं। इसके लिए सभापति समय तय करें। राज्यसभा में भी हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। सरकार ने यह नहीं बताया कि वह पहलगाम पर कब चर्चा करना चाहती है।

इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी 23 जुलाई से विदेश दौरे पर जा रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर भी उन्हें घेरा। कई नेताओं ने कहा कि जब संसद चल रही हो, तो उस समय विदेश दौरे पर चला जाना यह संसद का अपमान है।

सरकार के रुख से साफ है कि वह पहलगाम मामले में विपक्ष के सवालों का सामना करने को तैयार नहीं है। विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री जवाब दें। ट्रंप 24 बार कह चुके कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में समझौता कराया है, लेकिन प्रधानमंत्री एक बार भी खंडन करने की हिम्मत नहीं दिखा रहे।

 

By Editor