कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना में संविधान रक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और महिलाएं सेकेंड क्लास सिटिजन हैं। कहा कि इनके साथ हर कदम पर भेदभाव किया जाता है। इनके आगे बढ़ने के रास्ते में पूरा तंत्र बाधा खड़ा करता है। कहा कि हमने और खड़गे जी ने बिहार कांग्रेस को कह दिया है कि आपका काम पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के हितों को आगे बढ़ाना है। बेझिझक ये काम करिए।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने जिला अध्यक्ष बदल दिए हैं। पहले जिला अध्यक्षों में दो तिहाई अगड़ी जातियों के थे, अब दो तिहाई पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक हैं। उनके ऐसा कहने पर हॉल में तालियां भी बजीं। कहा कि यह बड़ा काम नहीं किया है, पर जरूरी काम किया है।
इससे पहले राहुल गांधी बेगूसराय पहुंचे। वहां वे पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा थी। उन्होंने बिहार के युवाओं से इस यात्रा में शामिल होने के लिए कल रविवार को एक विशेष वीडियो भी जारी किया था।
पटना में हुए कार्यक्रम को विभिन्न गैर सरकारी संगठनों तथा सामाजिक संगठनों ने आयोजित किया था। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के लोग शामिल थे। सबसे ज्यादा नोनिया समाज के लोगों की भागीदारी दिखी। राहुल गांधी के साथ मंच पर दलित, अति पिछड़ा समुदाया के सामाजिक संगठनों के नेता ही ज्यादा दिखे।