राहुल गांधी ने कल जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली को संबोधित करते हुए आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से तीन सीधे सवाल पूछे। जवाब में केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दी। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सवाल करना गाली देना है।
राहुल गांधी ने कल दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल से सीधे तीन सवाल पूछे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र कभी जाति गणना की बात नहीं करते। जाति गणना पर अरविंद केजरीवाल भी हमेशा चुप रहते हैं। दोनों की रणनीति एक ही है। पिछड़े-दलितों के हक के सवाल पर चुप रहो। यह भी कहा कि केजरीवाल ठीक प्रधानमंत्री मोदी की तरह बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कहा था कि भ्रष्टाचार मिटा देंगे। राहुल ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म हो गया। जवाब में लोगों ने ना-ना कहे। इसी प्रकार राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को पेरिस बना देंगे। जबकि हाल यह है कि प्रदूषण के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इसके बाद उन्होंने शीली दीक्षित के काम गिनाए।
————
क्या कैलिफोर्निया की आग में तबाह हो जाएगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था
राहुल गांधी के इन सीधे सवालों का जवाब देने के बजाय केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि राहुल गांधी जी आज दिल्ली आए और मुझे बहुत गालियां दी। यह भी कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि वे देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।
राहुल गांधी के सवालों तथा केजरीवाल के जवाब से इंडिया गठबंधन के भविष्य पर भी सवाल उठ गया है। राहुल गांधी ने इसी के साथ ,प।ट कर दिया कि जाति गणना और आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने के सावल पर वे कोई समझौता नहीं करेंगे। इस सवाल पर जो भी दल ढुलमुल रवैया रखेगा, उसके साथ गठबंधन नहीं हो सकता।