राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने एक ही दिन में पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा लोकसभा क्षेत्र में साथ-साथ तीन सभाएं करके राज्य की राजनीति को गर्मा दिया। सातवें और अंतिम चरण में राज्य में आठ सीटों पर एक जून को मत डाले जाएंगे। पटना साहिब से कांग्रेस के अंशुल अविजीत, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और आरा से माले के सुदामा प्रसाद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। तीनों सभाओं में माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी साथ थे।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि लंबे-लंबे भाषण मत दो, ये बताओ कि बिहार के कितने युवकों को नौकरी दी। राहुल ने कहा ने कहा कि आजकल प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वे जैविक नहीं हैं, उन्हें भगवान ने विशेष कार्य के लिए पृथ्वी पर भेजा है। राहुल गांधी ने पूछा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री ऐसा क्यों कह रहे हैं। फिर जवाब दिया कि 4 जून के बाद जब ईडी प्रधानमंत्री से पूछेगी कि आपने अडानी को देश का सारा धन क्यों दे दिया, तो प्रधानमंत्री कहेंगे कि मैंने नहीं किया, सब परमात्मा ने किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि 4 जून को हमारी सरकार बन रही है। सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। कहा कि हमारी सरकार 17 महीने ती, लेकिन हमने पांच लाख नौकरियां दीं। राज्य में जातिगत गणना कराई गई। राज्य में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फीसदी की गई। 15 अगस्त से 30 लाख नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू होगी।
——————
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को मुजरा करनेवाली जमात कहा, हंगामा
माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी पिछड़े मुस्लिमों का आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। ये आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं, पिछड़ेपन के आधार पर दिया गया है। यहीं संविधान भी कहता है। मोदी जी संविधान में दिए इस अधिकार को खत्म कर रह हैं।