रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे में तीन नए जीएम की नियुक्ति की गई है. जहां, रतन लाल (IRSEE) को रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला के महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है. वहीं, टी पी सिंह (IRSEE) उत्तर पश्चिमी रेलवे, जयपुर के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किए गए हैं.
नौकरशाही डेस्क
राजीव अग्रवाल (IRSEE) को उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, रश्मि(IRAS) रेलवे में महाप्रबंधक पद के लिए नियुक्ति के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
उधर, रोशनी सोहिनी (ITS:90) को समयपूर्व प्रत्यावर्तन के लिए पदोन्नति के आधार पर अपने पैरेंट्स कैडर में भेजा गया है. इससे पहले वह रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) के निदेशक के रूप में तैनात किया गया था. वहीं, विजय विश्वास पंत IAS (UP:04) को भी पैरेंट्स कैडर में भेजा गया है. उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के तत्कालीन मंत्री कलराज मिश्रा के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464