राकेश टिकैत ने INDIA TV के मंच पर कर दी ठुकाई

राकेश टिकैत ने INDIA TV के मंच पर कर दी ठुकाई

किसान नेता राकेश टिकैत ने INDIA TV के ‘ईमानदार एंकर ‘ की जबरदस्त ठुकाई कर दी। बात हो रही थी किसानों की और स्क्रिन पर अयोध्या का मंदिर दिखाया जा रहा था।

आज किसान नेेता राकेश टिकैत ने INDIA TV के एक कार्यक्रम में एंकर की क्लास लगा दी। चैनल पर किसानों की चर्चा हो रही थी, जबकि पीछे स्क्रिन पर अयोध्या का मंदिर दिखाया जा रहा था। टिकैत ने कहा कि आज देश की कलम और कैमरा दोनों पर बंदूक का पहरा है। यहां किसानों पर चर्चा हो रही है। उन्होंने एंकर से पूछा कि क्या मजबूरी है कि स्क्रिन पर मंदिर-मस्जिद दिखाया जा रहा है। इस पर एंकर ने बार-बार ध्यान भटकाने की कोशिश की। राकेश टिकैत ने कहा कि आप स्क्रिन पर अस्पताल क्यों नहीं दिखाते। उन्होंने जोरदार शब्दों में कहा कि चैनलवाले देश को बर्बाद करना चाहते हैं। राकेश टिकैत का यह वीडियो वायरल हो गया है। ये है वीडियो-

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोग गोदी मीडिया के खिलाफ जमकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजद ने कहा-भाजपा के निवेश से उगे गोदी मीडिया के चैनलों की समाज और देश तोडू पत्रकारिता जनता समझने लगी है। गोदी मीडिया के चैनलों को आज कल खूब डाँट सुननी पड़ रही है। इनकी एक कौड़ी की भी औकात नहीं, ये पत्रकार ही जात एवं सामाजिक संपर्कों के आधार पर बनते है।

सोशल मीडिया पर #राकेश_टिकैत ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर राजेश बनिवाल ने लिखा-राकेश टिककैत ने दलाल चैनल की बकल तार दी। एक ने लिखा-राकेश टिकैत जी सही कह रहे हैं जब स्लोगन है या टॉपिक है कि “किसान का मुख्यमंत्री कौन ?” तो उसके नीचे खेत-खलिहान, हल, अनाज या आवारा पशु का पोस्टर होना चाहिए या फिर मंदिर और मस्जिद का पोस्टर होना चाहिए? एक अन्य ने लिखा-टॉपिक था किसानों का मुख्यमंत्री को लेकिन ग्राफ़िक्स में राम मंदिर लगा रखा है किसी किसान का फोटो या अस्पताल या किसी यूनिवर्सिटी का लगाते ना।

MLC चुनाव : भाजपा के आगे झुका जदयू, कम सीट लेने पर मजबूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*