रामदेव का फिर उद्दंड बयान, हजार करोड़ का मानहानि नोटिस
रामदेव ने माफी मांगने के बाद फिर दिया बेहद आपत्तिजनक बयान। कहा, उसका बाप भी मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकता। IMA ने भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस।
पतंजलि प्रोडक्ट के प्रचारक बाबा रामदेव ने लगता है मेडिकल साइंस के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। लेकिन पहली बार उन्हें जबरदस्त विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। आज रामदेव ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें उसका बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता। उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग पूछ रहे हैं कि किसके बल पर वे खुद को कानून से बड़ा समझते हैं।
इस बीच आज आईएमए की उत्तराखंड शाखा ने रामदेव के खिलाफ एक हजार करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस रामदेव के उस बयान के विरुद्ध है, जिसमें उन्होंने मेडिकल साइंस का मजाक उडाया ता। कहा था कि एलोपैथ की दवा खाने के कारण लाखों लोग मर गए। दोनों डोज लेनेवाले हजार डाक्टर मर गए। आईएमए ने 15 दिनों के भीतर लिखित मांगने को कहा है अन्यथा संगठन आगे की कार्रवाई करेगा।
छह पन्नों का नोटिस उत्तराखंड आईएमए के सचिव अजय खन्ना ने अपने वकील नीरज पांडे के माध्यम से भेजा है। नोटिस में यह भी मांग की गई है कि वे अपने माफी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें, जहां उन्होंने अपना वीडियो डाला था।
सर्वे : यूपी में आज चुनाव हो तो सौ पर सिमट जाएगी भाजपा
संगठन ने कहा कि रामदेव टेलिविजन से अपने उस प्रचार को भी हटाएं, जिसमें कोरोनिल को कोविड की दवा बताया गया है। अगर वे ये प्रचार नहीं हटाते हैं ते उनके खिलाफ क्रिमिनल केस किया जाएगा।
इस बीच एक और वीडियो रामदेव का वायरल है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उसका बाप भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकता। कुछ लोग रामदेव को गिरफ्तार करो ट्रेंड करा रहे हैं, कभी ठग रामदेव ट्रेंड करा रहे हैं। इससे चिंता नहीं है। अपने लोगों को भी ट्रेंड कराना आ गया है।