रामनवमी में रिवाल्वर लहरानेवाला सुमित गिरफ्तार

हावड़ा दंगे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही। जुलूस में रिवाल्वर लहराने वाला सुमित शॉ गिरफ्तार। TMC ने भाजपा नेताओं के साथ उसके फोटो जारी किए। क्या बोली भाजपा?

रामनवमी के अवसर पर हावड़ा में दंगा होने के बाद मंगलवार को बड़ी खबर आई। रामनवमी जुलूस में रिवाल्वर लेकर चलने, लहराने वाला वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने आज रिवाल्वर लहराने वाले युवक सुमित शॉ को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी बिहार के मुंगेर से हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे तथा टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सुमित के साथ भाजपा नेताओं के फोटो को सोशल मीडिया में शेयर किया। भाजपा ने कहा कि यह वीडियो हावड़ा का नहीं है। सुमित की गिरफ्तारी की खबर थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया में छा गई।

अभिषेक बनर्जी ने सुमित के रिवाल्वर लहराते वीडियो के साथ लिखा- देश की जनता को लड़ाने के लिए भड़काओ, भड़काने के लिए हथियार सप्ओलाई करो, समाज में जानबूझ कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करो, यही है बीजेपी की प्लेबुक का ब्लूप्रिंट। टीएमसी ने सुमित और भाजपा नेताओं के साथ वाले फोटो बी सोशल मीडिया में शेयर किए हैं। इसके बाद भाजपा ने कहा कि यह वीडियो हावड़ा का नहीं है।

सुमित की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ही नहीं, अन्य दलों ने भी दंगे के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब भाजपा को लगता है कि वह कमजोर हो रही है, तो वह दंगे भड़काती है।

निगार परवीन ने सुमित के कई फोटो के साथ लिखा-अपने बच्चों को विदेश में शिक्षा दे रहे हैं देश के युवाओं को यहाँ रिवॉल्वर,तलवार थमाकर धर्म बचाने के नाम पर बर्बाद कर रहे हैं ? रामनवमी जुलूस में हाथ में बंदूक लिए नाचते एक युवा की तस्वीर वायरल हुई थी इसका नाम सुमित शॉ है, 19 साल का है बंगाल में हिंसा की बिहार में पकड़ा गया।

कांग्रेस के रितु चौधरी ने लिखा-बीजेपी कार्यकर्ता सुमित शॉ ने कबूल किया है कि वो जलूस में दंगा भड़काने और हिंसा के इरादे से हथियार ले कर गया था। क्या अब भी कोई संदेह बाकी रह गया है की भाजपा देश को दंगों की आग में धकेल रही है? पत्रकार पुनीत सिंह ने लिखा- महज 19 साल का सुमित शॉ हावड़ा जुलूस के दौरान तमंचा लहरा रहा था, इसकी गिरफ्तारी बिहार से हुई है. बताईये 19 साल के लड़के का माइंडवाश कौन कर रहा है? धार्मिक राजनीति में बच्चों को भी घसीटा जा रहा है. यह बहुत खतरनाख साबित होगा।

मनीष कश्यप पर अब देशद्रोह का केस, साथ छोड़ भागे समर्थक

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464